होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bigg Boss 18: शो से बेघर होते ही महाकाल की शरण में पहुंचे Tajinder Bagga, इस कंटेस्टेंट की जीत के लिए मांगी दुआ

Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 18 से पिछले हफ्ते बाहर हुए तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंच थे। ऐसे में उन्होंने तस्वीर शेयर कर बताया कि उन्होंने श्रुतिका अर्जुन के लिए दुआ की ताकि वो शो की ट्रॉफी अपने नाम कर पाए।

Bigg Boss 18Bigg Boss 18Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान का विवादों से घिरे रहने वाला शो बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान युद्ध देखने को मिल रहा है। चाहे शो की ट्रॉफी हो या टाइम गॉड की गद्दी हर कोई इसे हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। हालांकि टीआरपी में इन सब ट्विस्ट और टर्न्स से मेकर्स को कुछ खास फायदा होता हुआ दिख नहीं रहा है। इस बीच बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रह चुके तजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे हैं। तजिंदर अपने लिए नहीं बल्कि श्रुतिका अर्जुन की जीत के लिए भगवान की शरण में पहुंचे।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से कम वोटस मिलने के कारण तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) को घर से बाहर होना पड़ा था। इस इविक्शन से जहां घरवाले काफी दुखी थे तो शो के दर्शकों ने इसे सही बताया। घर से बाहर आते ही तजिंदर बग्गा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे जिसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट की। दिलचस्प बात तो यह निकली कि बग्गा अपने लिए नहीं बल्कि खास दोस्त श्रुतिक अर्जुन की जीत के लिए दुआ मांगने पहुंचे थे। तजिंदर तहे दिल से चाहते हैं कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी श्रुतिका अर्जुन अपने घर लेकर आएं।

बिग बॉस 18 के घर में श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) और तजिंदर बग्गा काफी अच्छे दोस्त बने। कंटेस्टेंट के जाने से श्रुतिका अर्जुन वीकेंड का वार पर फूट-फूट कर भी रोई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की नई टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन बनी है। बता दें घर में श्रुतिका अर्जुन को दर्शकों के साथ-साथ कई सेलेब्स का सपोर्ट मिल रहा है। एलिमिनेश में होने के बावजूद श्रुतिका को अपना प्यार देकर जनता हमेशा बचा लेती है।

End Of Feed