Bigg Boss 18: TRP के चक्कर में मेकर्स ने बदली शो की 'टाइमिंग', दर्शक बोले 'अब ये फ्लॉप हो जाएगा...'
Bigg Boss 18 Telecast Timing Change: सलमान खान की होस्टिंग में कलर्स टीवी पर 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) हर दिन अपने निर्धारित समय रात 10 बजे टेलिकास्ट किया जाता है। हालांकि टीवी के गलियारों से सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक टीआरपी के लिए मेकर्स ने शो की टाइमिंग को बदल दिया है। चलिए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालें।
Bigg Boss 18 Telecast Timing Change
Bigg Boss 18 Telecast Timing Change: कलर्स टीवी और सलमान खान (Salman Khan) का जाना-माना शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) पहले दिन से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। शुरुआत में शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी रहती थी। वीकेंड का वार और शो की टाइमिंग को लेकर भी फैंस कई तरफ के सवाल पूछा करते थे। ऐसे में मेकर्स ने शो को टॉप पर बनाए रखने के लिए इसकी टाइमिंग सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे रखी। वहीं वीकेंड के वार के एपिसोड को 9 बजे टेलीकास्ट किया गया। हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने गिरती टीआरपी रेटिंग को देखते ही शो की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है। चलिए इस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
टीवी की पल-पल खबर देने वाले एक एक्स पेज ने बताया कि मेकर्स ने 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) शो की टाइमिंग में बदलाव किया है। गॉसिप टीवी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक कलर्स टीवी 16 दिसंबर को दीपिका सिंह के शो 'मंगल लक्ष्मी' को एक घंटे तक टेलीकस्ट करेंगे। जिसके चलते 'मेरा बालम थानेदार' 10 बजे और 'बिग बॉस 18' को 10:30 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा। ऐसे में शो की टाइमिंग चेंज होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।
बिग बॉस 18 की बदलती टाइमिंग पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा 'ये सही नहीं है, शो की टाइमिंग को नहीं बदलना चाहिए।' दूसरे यूजर ने लिखा 'क्या ये हमेशा के लिए हो रहा है? अगर ऐसा है तो शो ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगा। तीसरे यूजर ने लिखा 'बिग बॉस 18 को मेकर्स फ्लॉप करने मानेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited