Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को गद्दी से हटाकर टाइम गॉड बनी ये हसीना, मुंह ताकते रह गए विवियन और ईशा सिंह

Bigg Boss 18 This Contestant Become Time God: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' को अपना नया टाइम गॉड मिल चुका है, जिसने ईशा सिंह और विवियन डीसेना को मात देते हुए टाइम गॉड की गद्दी हासिल की है।

'बिग बॉस 18' में नई टाइम गॉड बनी ये हसीना

Bigg Boss 18 This Contestant Become Time God: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर धूम मचाने पर कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स अपनी गेम दुरुस्त करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। 'बिग बॉस 18' में बीते सप्ताह अविनाश मिश्रा टाइम गॉड बने थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई काम ऐसे किये, जिसके लिए उनकी खूब सराहना हुई। वहीं बीते दिन 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में टाइम गॉड टास्क तो हुआ, लेकिन कंटेस्टेंट्स के झगड़े के कारण उसे रद्द करना पड़ा। लेकिन खास बात तो यह है कि इन सभी जंग के बीच 'बिग बॉस 18' को नया टाइम गॉड मिल चुका है, या यूं कहें कि मिल चुकी है।

दरअसल, 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को लेकर खबर आ रही है कि अविनाश मिश्रा को गद्दी से हटाकर एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) टाइम गॉड की गद्दी पर बैठी हैं। 'बिग बॉस 18' के नए टाइम गॉड को लेकर बिग बॉस तक ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि श्रुतिका अर्जुन शो की नई टाइम गॉड बन गई हैं। खास बात तो यह है कि टाइम गॉड की उपाधि के साथ-साथ श्रुतिका अर्जुन को दो सप्ताह के लिए इम्युनिटी भी मिल गई है, जिसमें वह नॉमिनेशन से बच सकती हैं। श्रुतिका अर्जुन को लेकर बिग बॉस तक ने लिखा, "ब्रेकिंग! श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस 18 की नई टाइम गॉड बनी हैं और उन्हें दो सप्ताह के लिए इम्युनिटी भी मिली है।"

End Of Feed