Bigg Boss 18: करण की जीत से चिढ़कर इस एक्स कंटेस्टेंट ने निकाली मेकर्स पर भड़ास, लोग बोले- और कितना जलोगे...

Bigg Boss 18 This Contestant Troll For Questioning Karan Veer Mehra Winning: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने जीत दर्ज की। लेकिन उनकी जीत से नाराज एक्स कंटेस्टेंट अरफीन खान ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली। हालांकि वह खुद ही इन सबके लिए ट्रोल हो गए।

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा की जीत पर भड़का ये एक्स कंटेस्टेंट

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा की जीत पर भड़का ये एक्स कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18 This Contestant Troll For Questioning Karan Veer Mehra Winning: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने जीत दर्ज की। सलमान खान के शो में करण वीर मेहरा ने अपने नाम का परचम लहराकर ट्रॉफी और लाखों रुपये का इनाम अपने नाम किया। उन्होंने फिनाले में रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह को मात देकर जीत हासिल की। हालांकि करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) की जीत से 'बिग बॉस 18' के कई एक्स कंटेस्टेंट नाखुश नजर आए। 'बिग बॉस 18' के ही एक कंटेस्टेंट ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर मेकर्स पर नाराजगी भी जाहिर की। लेकिन अपने इस ट्वीट के लिए वह खुद बुरी तरह ट्रोल हो गए।

यह भी पढ़ें: 'ये अबला नारी बनना बंद करो...'- Bigg Boss 18 में सारा अरफीन खान को देख भड़की ये TV हसीना, करण का किया सपोर्

'बिग बॉस 18' का वो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि माइंड कोच अरफीन खान (Arfeen Khan) हैं। उन्होंने करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) की जीत पर नाराजगी दिखाई और कहा कि रजत दलाल को शो का विजेता बनना चाहिए था। आरफीन खान ने अपने ट्वीट में करण वीर मेहरा की जीत पर भड़ास निकालते हुए लिखा, "इसने मेरी बीवी को धक्का दिया, खुद सलमान खान ने इस बात की पुष्टि की। इसने विवियन डीसेना के बच्चे का मजाक बनाया। दुनिया को विजेता का अच्छा उदाहरण दिया है। रजत दलाल को शो जीतना चाहिए था। अगर वो नहीं तो अविनाश ने इस सो कॉल्ड विनर से बहुत अच्छा गेम खेला था, शुरुआत से ही। विवियन भी विजेता बनने के लायक था। हम किस दुनिया में जी रहे हैं।" लेकिन इस ट्वीट के लिए लोगों ने आरफीन खान को लताड़ना शुरू कर दिया।

'बिग बॉस 18' फेम अरफीन खान (Arfeen Khan) पर तंज कसते हुए एक यूजर ने लिखा, "तुम्हारे पास कोई और काम नहीं है क्या, जो फालतू की सलाह देने आ गए। ऐसा है तो अपने बच्चों से कहना कि भविष्य में रजत से कुछ सीखें। अगर सलमान के शब्दों पर जाना है तो उन्होंने तो ये भी कहा था कि तुम्हारा काम बेकार है। तो तुम सब कुछ छोड़ क्यों नहीं देते।" दूसरे यूजर ने लिखा, "रोता रह बैठकर। ट्रॉफी जहां जाने के लायक थी, वहां सही सलामत है।" तीसरे यूजर ने लिखा, "हट यार, कितना जलोगे अब तुम।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited