Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की गेम की फैन बनी ये TV हसीना, ईशा-अविनाश की गैंग को बताया 'फेक'!

This TV Actress Calls Karan Veer Mehra Of Bigg Boss 18 Fake: टीवी के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हर एक कंटेस्टेंट पर दर्शक पैनी नजर रख रहे हैं। हाल ही में एक टीवी एक्ट्रेस ने करण वीर मेहरा को फेवरेट बताया है।

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा को नीति टेलर ने बताया फेवरेट

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा को नीति टेलर ने बताया फेवरेट

This TV Actress Calls Karan Veer Mehra Of Bigg Boss 18 Fake: टीवी के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस 18' ने टीआरपी लिस्ट में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स गेम में आगे निकलने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे हैं, चाहे इसके लिए दूसरों को नीचा दिखाना हो या फिर चीटिंग करनी हो। लेकिन दर्शक भी बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) पर पैनी नजर रख रहे हैं और सभी कंटेस्टेंट्स को भी खूब परख रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) से 'बिग बॉस 18' के सिलसिले में सवाल-जवाब हुआ, जिसमें उन्होंने करण वीर मेहरा को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बताया। इसके साथ ही उन्होंने विवियन डीसेना के प्रति भी अपनी राय रखी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह के प्यार को दोस्ती का नाम दे बैठे अविनाश मिश्रा, कहा "I Like You लेकिन....."

दरअसल, नीति टेलर (Niti Taylor) ने टेली चक्कर को इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के बारे में पूछताछ हुई। नीति टेलर से पूछा गया कि क्या वो बिग बॉस 18 फॉलो कर रही हैं। इसपर एक्ट्रेस से उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट पूछा गया। नीति टेलर ने छूटते ही जवाब दिया, "करण वीर मेहरा और चुम।" इंटरव्यू में उनसे विवियन डीसेना के बारे में भी पूछा गया, जिसपर नीति टेलर ने कहा, "बहुत से लोग हैं, जो उन्हें प्यार दे रहे हैं। अच्छे हैं वो भी, अच्छे इंसान हैं।" नीति टेलर से आगे पूछा गया कि क्या उन्हें शो में कोई फेक लगता है।

नीति टेलर (Niti Taylor) पहले तो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के इस सवाल पर हंस पड़ीं। बाद में उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "मैं उस दिशा में जाना नहीं चाहती। लेकिन जो दूसरी गैंग है, वो फेक है।" नीति टेलर की बातों से अनुमान लग रहा है कि वह ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की गैंग को फेक बता रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited