Exclusive: Bigg Boss 18 में इस TV हसीना की सीट हुई पक्की, कहा 'मैं शो के लिए उत्सुक हूं'...

Meera Deosthale 0n Bigg Boss 18 Offer: टीवी एक्ट्रेस मीरा देओस्थले ने हाल ही में टाइम्स नाउ/टेली टॉक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने बिग बॉस 18 के ऑफर को लेकर बात की और यह भी खुलासा किया की क्या वह शो में नजर आएंगी या नहीं।

Meera Deosthale 0n Bigg Boss 18 Offer

Meera Deosthale 0n Bigg Boss 18 Offer: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 जल्द ही टीवी की दुनिया में दस्तक देने वाला है। इन दिनों एंटरटेन्मेंट गलियारे में कंटेस्टेंट लिस्ट को लेकर कई खबरें फैल रही हैं और कई कलाकारों के नाम भी सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शो के मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस मीरा देओस्थले को ऑफर भेजा है घर में एंट्री के लिए। अब खुद एक्ट्रेस ने टाइम्स नाउ/टेली टॉक से बातचीत की और बताया कि क्या वो शो का हिस्सा बन रही हैं और या उन्होंने ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है।

टीवी एक्ट्रेस मीरा देओस्थले (Meera Deosthale) ने टाइम्स नाउ संग एक्सक्लूसिव बातचीत में खुलासा किया कि हां, मुझे बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) ऑफर हुआ है। चैनल के साथ आखरी चर्चा अभी भी चल रही है। मैंने अभी तक कान्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किए हैं। हालांकि, मैं इस साल शो करने के लिए काफी उत्सुक हूं। इसी के साथ जब हमने उनसे पूछा की अपने बिग बॉस 2020 को क्यू रिजेक्ट किया, जिसपर मीरा का जवाब था कि मैंने 2020 में इसे लगभग फाइनल कर लिया था, लेकिन बजट के कारण मैं शो का हिस्सा नहीं बन पाई। चलो इस बार उंगलियाँ क्रॉस करके चलते हैं।

अब तक मीरा के साथ-साथ करम राजपल, शहजादा धामी, नायरा बनर्जी, पद्मिनी कोहलापुरी, शाइनी आहूजा और अन्य कई कलाकारों को शो ऑफर हुआ है। अक्टूबर 5 को शो का पहला एपिसोड लॉन्च होगा और हर बार की तरह सलमान खान ही होस्ट के रूप में नजर आएंगी। इस बार भी बिग बॉस 18 की थीम नई है जो दर्शकों को शो के लिए उत्साहित कर रही हैं।

End Of Feed