Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट लिस्ट में शामिल हुआ एक और हसीना का नाम, अब TV पर करेंगे वापसी?

TV Actress in Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 की कंटेस्टेंट लिस्ट से जुड़ी एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी दुनिया की इस मशहूर हसीना को मेकर्स ने ऑफर भेज है शो में हिस्सा बनने के लिए जानिए नाम इस रिपोर्ट में।

Bigg Boss 18 Priyal Gor

Bigg Boss 18 Priyal Gor

TV Actress in Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस अपने 18वें के साथ टीवी की दुनिया में दस्तक देने वाला है। ऐसे में इस शो के शुरुआत होने से पहले दर्शकों के बीच में काफी ज्यादा बज बना हुआ है। शो के होस्ट और कंटेस्टेंट लिस्ट को लेकर कोई ना कोई बड़ी खबर सामने आती रहती हैं। मेकर्स इन दिनों शो के लिए कंटेस्टेंट की खोज में मशरूफ़ हैं। हाल ही में खबर सामने आई है की बिग बॉस के मेकर्स ने टीवी दुनिया की एक जानी मानी हसीना को शो का ऑफर भेजा है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए नाम।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से जुड़ी खबर सामने आई है की टीवी एक्ट्रेस प्रियल गोर (Priyal Gor) को इस बार शो के लिए ऑफर भेजा गया है। बात दें एक्ट्रेस को नेटफलिक्स की फिल्म में आखिरी बार महाराज में देखा गया था, जहां उन्होंने लीलावती की भूमिका निभाई थी। सूत्रों ने बताया की एक्ट्रेस और मेकर्स के बीच बातचीत अभी चल रही है और सब कुछ फाइनल होने में थोड़ा वक्त है। कहा गया कि हां, यह सच है। प्रियल को बिग बॉस 18 के लिए संपर्क किया गया था।

उन्होंने निर्माताओं के साथ चर्चा की है और इसे लेकर उत्सुक हैं। सबसे अधिक संभावना है कि एक्ट्रेस अपनी भागीदारी को अंतिम रूप देंगी और जल्द ही कान्ट्रैक्ट साइन कर लेंगी। हालांकि अब तक इस मामले पर प्रियल और मेकर्स की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited