Bigg Boss 18 Update: सारा अरफीन खान ने Chahat Pandey के रोने धोने को बताया नाटक, कहा 'यहां टीवी ड्रामा मत करो'...
Bigg Boss 18 Update: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 को शुरू हुए सिर्फ 24 घंटे ही हुए ठे की कंटेस्टेंट के बीच घमासान शुरू हो गया है। शो में कल रात देखने को मिला की अरफीन खान और चाहत पांडे के बीच युद्ध छिड़ गया है आखिर ऐसा क्यूँ जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
Bigg Boss 18 Update: Sara Afreen Khan vs Chahat Pandey
Bigg Boss 18 Update: कलर्स टीवी के शो बिग बॉस सीन 18 का आगाज हो गया है, ऐसे में फैंस के बीच उत्सुकता भी। घर में इस बार 18 कंटेस्टेंट ने कदम रखा है। शो कंटेस्टेंट की बीच लड़ाई झगड़ा दिखाने के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। ऐसे में यह देखते हुए घर में कल पहले ही दिन दो हसीनाओं की आपस में टक्कर हो गई। यह टक्कर सारा अरफीन खान और टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे के बीच हुई। सारा ने तो चाहत को गुस्से में ड्रामेबाज तक कह दिया, आखिर ऐसा क्यूँ हुआ जानिए पूरा मामला इस रिपोर्ट में।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में चाहता पांडे ने अपनी जगह तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और हेमा शर्मा को जेल भेज दिया। यह देख सारा अरफीन चाहता पांडे पर भड़क जाती हैं और कहती है कि यह उसकी चालाकी भरी रणनीति के कारण है कि दो बेकसूर कंटेस्टेंट को जेल में रहना पड़ रहा है। इस तरह से खेल नहीं खेला जाना चाहिए और यह सब तुम्हारी वजह से प रहा है। तुम इसके लिए जरा भी दोषी नहीं हो। यह सुन चाहत हेमा के आगे रोने लगती है, जिसे अरफीन देख लेती हैं।
सारा चाहत को ना शुक्र का टैग देते हुए कहती हैं कि वह अपने टीवी का ड्रामा बंद करें क्यूंकी लोगों ने हजारों एपिसोड में यही देखा है। इस बार घर में शहजादा धामी, विवियन डिसेना, रजत दलाल, एलिस कौशिक, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, श्रुतिकाअ अर्जुन जैसे स्टार्स इस बार बिग बॉस के घर में कैद हैं। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार शो के दो फाइनलिस्ट विवियन और एलिस को घोषित किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited