Bigg Boss 18: फिनाले की रेस से बाहर हुई ये हसीना तो खुशी से झूम उठे दर्शक, बोले- चलो अच्छा ही हुआ...

Bigg Boss 18 Viewers Happy On Shilpa Shirodkar Eviction: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' के फिनाले में चंद ही दिन बाकी रह गए हैं। लेकिन फिनाले से पहले एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का पत्ता शो से कट गया है। हैरत की बात तो यह है कि शिल्पा शिरोडकर के जाने पर लोग खुशी मना रहे हैं।

'बिग बॉस 18' से इस हसीना का पत्ता कटने पर फैंस ने मनाई खुशी

Bigg Boss 18 Viewers Happy On Shilpa Shirodkar Eviction: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी की दुनिया में धमाल मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' के फिनाले में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि कौन ट्रॉफी उठाएगा और कौन-कौन घर खाली हाथ जाएगा। चाहत पांडे के जाने के बाद 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में सात कंटेस्टेंट्स बचे थे, जिसमें शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, करण वीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और रजत दलाल शामिल हैं। लेकिन मिडवीक एविक्शन के तहत एक और कंटेस्टेंटका पत्ता कट चुका है, जो कि कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को लेकर खबर आ रही है कि मिड वीक एविक्शन में शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में उनका फिनाले में जाने का सपना भी चूर हो गया। वोटिंग ट्रेंड में शिल्पा शिरोडकर सबसे पीछे चल रही थीं। हालांकि एक बार चुम दरांग संग बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें ये महसूस होता है कि वह टॉप 5 में जा सकती हैं। लेकिन अब शिल्पा शिरोडकर के एविक्शन पर फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो ये तक लिख दिया कि अच्छा हुआ।

End Of Feed