Bigg Boss 18: महान बनने के चक्कर में विवियन और चुम ने ठुकराई टिकेट टू फिनाले, हाथ लगा ठेंगा
Bigg Boss 18 Ticket to Finale: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। कंटेस्टेंट विवियन डीसेना और चुम दरांग ने 'टिकेट टू फिनाले' लेने से मना कर दिया, जिसे देख घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी काफी शॉक। आखिर दोनों ने इतने बड़े मौके को क्यूँ लात मारी जानिए इस रिपोर्ट में।
Bigg Boss 18 Ticket to Finale
Bigg Boss 18 Ticket to Finale: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में ट्विस्टऔर टर्न्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जैसे जैसे फिनाले की घड़ी पास आ रही है वैसे ही घर में कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला भी मुश्किल हो गया आई। ट्रॉफी इस रेस में एक दूजे को पछाड़ने के लिए कंटेस्टेंट्स साम दाम दंड भेद लगाने से पीछे नहीं हट रहे। आज घर में टिकेट टू फिनाले का मुकाबला होगा लेकिन इसके दो उम्मीदवार मौके को हथियाने से मना कर देंगे। यानी चुम और विवियन टिकेट टू फिनाले लेने से मना कर देंगे।
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में आज 'टिकेट टू फिनाले' के दो उम्मीदवार विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और चुम दरांग (Chum Darang) बने थे। दोनों ने करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा समेत अन्य कंटेस्टेंट्स को हार धूल चटाकर मुकाम हासिल किया था। टास्क के दौरान चुम को चोट लग जाती है ऐसे में विवियन जीत कर 'टिकेट टू फिनाले' लेने से मना कर देते हैं। बाद में बिग बॉस ये ऑफर चुम को देते हैं लेकिन वो भी इसे लेने से मना कर देती है। दोनों के इस फैसले को देख बिग बॉस कार्य रद्द कर देते हैं और खूब फटकार भी लगाते हैं। बिग बॉस चुम और विवियन को लताड़े हुए समझाते हैं कि आप लोग 'टिकेट टू फिनाले' का महत्व नहीं जानते हैं।
अब आगे चलकर देखना दिलचस्प होगा की 'टिकेट टू फिनाले' ना लेकर विवियन और चुम को आगे चलकर कोई पछतावा होगा या नहीं। इसी के साथ इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेटेड हैं। बता दें 19 जनवरी को शो का फिनाले होगा जिसमें दर्शकों और मेकर्स को अपना 18वें सीजन का विजेता मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited