Bigg Boss 18: विवियन डीसेना के सपोर्ट में उतरीं Rubina Dilaik, बोलीं- मुझे भी सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया...
Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में नजर या रहे विवियन डिसेना के सपोर्ट में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) उतरीं है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर अन्य कंटेस्टेंट के पीआर टीम को भी लताड़ा है।
Bigg Boss 18: Rubina Dilaik Supports Vivian Dsena
Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के सबसे पसंदीदा शो में से एक बिग बॉस सीजन 18 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में हर दिन कंटेस्टेंट के बीच किसी न किसी चीज को लेकर युद्ध छिड़ा ही रहता है। मेकर्स भी अब शो को टीआरपी का राजा बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच घर में नजर या रहे विवियन डिसेना को अब जनता के साथ-साथ टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का साथ मिला है। सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने अपने दोस्त विवियन और उनकी पत्नी नूरन अली का जमकर समर्थ किया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी रिपोर्ट।'
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट विवियन डिसेना को रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) से सपोर्ट मिला है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर समर्थ करते हुए लिखा कि मैं बिग बॉस की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा नॉमिनेटेड और निशाने पर रहने वाली कंटेस्टेंट थी। मेरी कोई भी पीआर टीम नहीं थी और ना ही किसी ने मेरे लिए कोई भी घोषणा की। इसका मतलब साफ है अगर आप निडर तो यह खेल आपको हिला नहीं सकता है क्यूंकी यह एक करैक्टर गेम है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने विवियन डिसेना की पत्नी के लिए चंद शब्द लिखते हुए कहा कि नूरन मैं आपकी कंडीशन को पूरी तरह से समझ सकती हूं। एक पत्नी होने के नाते आपके मन पर इन सब चीजों का कितना प्रभाव पड़ता है यह मैं समझ सकती हूं।
Rubina Dilaik Supports Vivian Dsena
रुबीना सिर्फ यही नहीं थमी आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि प्लीज आप सब टेंशन ना ले जो विवियन डिसेना के भाग्य में लिखा होगा उसे उससे कोई छिन नहीं सकता। ये जनता का शो है और जनता जनार्दन है। रुबीना का यह पोस्ट देख फैंस काफी खुश हैं। बात दें विवियन डिसेना (Vivian Dsena) और रुबीना सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास में साथ नजर आ चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited