Bigg Boss 18: चुम दरांग को चोट देकर मरहम लगाने पहुंचे विवियन डीसेना, हरकत देख बोलीं ईशा- हम बेवकूफ हैं...

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Apologies To Chum Darang For Dragging Her: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना ने टास्क में चुम दरांग को जमीन पर घसीट दिया था। लेकिन अब विवियन डीसेना ने उनसे माफी मांगी। इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

'बिग बॉस 18' में चुम दरांग से विवियन डीसेना ने मांगी माफी

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Apologies To Chum Darang For Dragging Her: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स फिनाले रेस में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहे हैं। शो में टिकट टू फिनाले हासिल करने के लिए विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच टास्क भी होने वाला है। लेकिन 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में विवियन डीसेना, चुम दरांग को जमीन पर घसीटते नजर आए। इस बात को लेकर अब लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं। हालांकि शो से जुड़ा एक और प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना (Vivian Dsena) अपने किये के लिए चुम दरांग से माफी मांगते दिखाई दिये। लेकिन उनकी ये बात ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा को पसंद नहीं आई।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि विवियन डीसेना (Vivian Dsena), चुम दरांग के पास आते हैं और कहते हैं कि मुझे तुझसे दो मिनट बात करनी है। विवियन डीसेना चुम दरांग को साइड में ले जाकर कहते हैं, "तुझे भी पता है कि मेरा तुझे चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। तू जानती है कि मैंने वही किया, जो एक भाई करता।" विवियन संग बातचीत के दौरान चुम दरांग भावुक नजर आईं। वहीं ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को विवियन डीसेना का ये तरीका अच्छा नहीं लगा। ईशा सिंह ने कहा कि मुझे ऐसे महसूस हो रहा है, जैसे मैं बेवकूफ हूं। ये बहुत ही गलत बात है और दोबारा मुझसे उम्मीद मत करना साथ में आने का।

End Of Feed