Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने नेशनल TV पर चाहत पांडे को कहा घटिया, बोले- मेरा फार्ट भी इसके काम आता है...

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Calls Chahat Pandey: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है। बीते दिन 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना और चाहत पांडे का झगड़ा हुआ। इस दौरान विवियन ने चाहत को घटिया तक कह दिया।

'बिग बॉस 18' में चाहत पांडे और विवियन डीसेना का हुआ झगड़ा

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Calls Chahat Pandey: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स अपनी गेम को दुरुस्त करने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। 'बिग बॉस 18' में गेम की खातिर रोजाना कंटेस्टेंट्स को झगड़ते हुए भी देखा जाता है। रोज कोई न कोई कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 18' में छोटे-छोटे मुद्दों पर लड़ाई शुरू कर देता है। बीते दिन भी 'बिग बॉस 18' में यही हाल नजर आया, जहां मजाक-मजाक में ही विवियन डीसेना और चाहत पांडे झगड़ पड़े। विवियन डीसेना ने चाहत पांडे को नेशनल टीवी पर 'घटिया' कहा, साथ ही ये तक बोला कि मेरा फार्ट तक चाहत पांडे के काम आ जाता है।

'बिग बॉस 18' में नजर आया कि चुम दरांग, चाहत पांडे को विवियन डीसेना के नाम से छेड़ती हैं। इसपर विवियन डीसेना नॉमिनेशन को लेकर चाहत पांडे पर तंज कसने लगते हैं। लेकिन चाहत भी जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं और कहती हैं, "पहले हफ्ते से नॉमिनेट हो रही हूं और हर बार अपना विचार रखा है। मेरे नाम से बोलोगे तो सुनोगे भी। बोलोगे तो सुनने का भी दम रखो।" विवियन डीसेना और चाहत पांडे की इस लड़ाई में अविनाश मिश्रा कूद पड़ते हैं और ' मधुबाला' एक्टर का सपोर्ट करते हैं। इसपर चाहत पांडे का पारा भी चढ़ जाता है और वह उन्हें मना करती हैं कि बीच में न बोलें।

End Of Feed