Bigg Boss 18: शिल्पा के बाद Vivian Dsena ने तोड़ी अविनाश-ईशा संग दोस्ती, अब उतरी आंखों से धोखे की पट्टी
Bigg Boss 18 Promo: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसे देख ऐसा लग रहा है कि विवियन डीसेना की अब आँखें गेम के प्रति खुल गई है। शिल्पा शिरडोकर के बाद विवियन ने अपने दो जिगरी दोस्तों को निशाना बनाया है।
Bigg Boss 18 Vivian Dsena
Bigg Boss 18 Promo: हमेशा विवादों में घिरे रहने वाला शो बिग बॉस इन दिनों अपने सीजन 18 के साथ टीवी की दुनिया में राज कर रहा है। घर में कलेश, वाइल्ड कार्ड एंट्री और कई तमाम मुद्दों से शो चर्चा का विषय बने रहता है। इस बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया है जिसमें विवियन डीसेना अपने जिगरी लोगों से सवाल जवाब कर रहे हैं। पत्नी नौरान से हुई बातचीत के बाद विवियन डीसेना का रंग-ढंग अपने दोस्तों के खिलाफ बदल गया है, जो देखने में काफी मजेदार लग रहा है। यहां देखिए शो का लेटेस्ट प्रोमो।
बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) के प्रोमो में देखने को मिला कि अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और ईशा सिंह (Eisha Singh) को इशारों-इशारों में विवियन अपने गेम को लेकर बातचीत कर रहे होते हैं। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) साफ-साफ कह देते हैं कि मैं इस घर में किसी का हाथ नहीं पकड़ूँगा जो करना है कर लो। तुझे क्लियर हो गया मेरा इस घर में किसी से यानी किसी से भी कोई रिश्ता नहीं है। इस बीच विवियन ईशा सिंह से सवाल पूछते हैं कि नॉमिनेशन टास्क में वो फ्रिज क्यू हो गई थी। क्या उनके मन में कंटेस्टेंट को लेकर विचार साफ हैं। यह सुना ईशा हक्की-बक्की रह जाती हैं।
प्रोमो में आगे देखने को मिला कि विवियन शिल्पा शिरडोकर से बात करते हुए कहते हैं कि सलमान भाई ने मुझे बोला विवियन इज लॉस्ट तो आप मुझे अपना मानती है। ऐसे में अपने मुझे रोका नहीं ना टोका। अप क्या करणवीर को भी बताती हैं कि वो कहानी गलत है, इस जवाब पर शिल्पा हां कहती हैं। बता दें नॉमिनेशन में विवियन डीसेना ने शिल्पा और करणवीर मेहरा को नॉमिनेट किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Kapil Sharma पर जमकर बरसे Mukesh Khanna, कहा 'उनके अंदर तमीज नहीं है, केवल अश्लील कंटेन्ट दिखाते हैं.....'
Pushpa 3 से पहले इस RRR एक्टर संग हाथ मिलाएंगे सुकुमार!! अल्लू अर्जुन के फैंस को करना होगा लम्बा इंतजार
Kannappa से मोहनलाल की पहली झलक आई सामने, खतरनाक अवतार में दिखे एक्टर
'Krrish 4' में नजर आ सकती हैं Shraddha Kapoor !! अगले महीने होगी बड़ी अनाउंसमेंट?
अब भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे दिलजीत दोसांझ? कॉन्सर्ट में बयान देकर बोले- 'अब जब तक ये नहीं हो जाता...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited