Bigg Boss 18: शिल्पा के बाद Vivian Dsena ने तोड़ी अविनाश-ईशा संग दोस्ती, अब उतरी आंखों से धोखे की पट्टी

Bigg Boss 18 Promo: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसे देख ऐसा लग रहा है कि विवियन डीसेना की अब आँखें गेम के प्रति खुल गई है। शिल्पा शिरडोकर के बाद विवियन ने अपने दो जिगरी दोस्तों को निशाना बनाया है।

Bigg Boss 18 Vivian Dsena

Bigg Boss 18 Promo: हमेशा विवादों में घिरे रहने वाला शो बिग बॉस इन दिनों अपने सीजन 18 के साथ टीवी की दुनिया में राज कर रहा है। घर में कलेश, वाइल्ड कार्ड एंट्री और कई तमाम मुद्दों से शो चर्चा का विषय बने रहता है। इस बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया है जिसमें विवियन डीसेना अपने जिगरी लोगों से सवाल जवाब कर रहे हैं। पत्नी नौरान से हुई बातचीत के बाद विवियन डीसेना का रंग-ढंग अपने दोस्तों के खिलाफ बदल गया है, जो देखने में काफी मजेदार लग रहा है। यहां देखिए शो का लेटेस्ट प्रोमो।

बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) के प्रोमो में देखने को मिला कि अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और ईशा सिंह (Eisha Singh) को इशारों-इशारों में विवियन अपने गेम को लेकर बातचीत कर रहे होते हैं। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) साफ-साफ कह देते हैं कि मैं इस घर में किसी का हाथ नहीं पकड़ूँगा जो करना है कर लो। तुझे क्लियर हो गया मेरा इस घर में किसी से यानी किसी से भी कोई रिश्ता नहीं है। इस बीच विवियन ईशा सिंह से सवाल पूछते हैं कि नॉमिनेशन टास्क में वो फ्रिज क्यू हो गई थी। क्या उनके मन में कंटेस्टेंट को लेकर विचार साफ हैं। यह सुना ईशा हक्की-बक्की रह जाती हैं।

प्रोमो में आगे देखने को मिला कि विवियन शिल्पा शिरडोकर से बात करते हुए कहते हैं कि सलमान भाई ने मुझे बोला विवियन इज लॉस्ट तो आप मुझे अपना मानती है। ऐसे में अपने मुझे रोका नहीं ना टोका। अप क्या करणवीर को भी बताती हैं कि वो कहानी गलत है, इस जवाब पर शिल्पा हां कहती हैं। बता दें नॉमिनेशन में विवियन डीसेना ने शिल्पा और करणवीर मेहरा को नॉमिनेट किया था।

End Of Feed