Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने करण वीर मेहरा को बताया नकली, 'शो का लाड़ला' कहकर कंटेस्टेंट ने भी किया पलटवार

Bigg Boss 18 Promo: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 दिन पर दिन मजेदार होता जा रहा है। इस बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच तू तू मैं मैं होती हुई नजर आ रही है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Promo: कलर्स टीवी के विवादों में घिरे रहने वाला शो 'बिग बॉस सीजन 18' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। टीआरपी लिस्ट में बने रहने के लिए मेकर्स नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं फिनाले की घड़ी पास आ रही है, ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला भी मुश्किल होता जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर आज वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में विवियन डीसेना करण वीर मेहरा को 'फेक' कहते हैं। यह सुन करण वीर मेहरा भी चुप नहीं होते और विवियन को खूब सुनाते हैं।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि वीकेंड का वार में कृष्णा अभिषेक विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को कहते हैं कि आप ये नकली फुल उस कंटेस्टेंट्स को दीजिए जिससे 'नकलीपन' की खुशबू आती है। बिना कुछ देरी किए विवियन करण वीर मेहरा को नकली फुल देते हैं। कंटेस्टेंट्स कारण देते हुए कहते हैं कि 'करण के इमोशन और इरादे नकली होते हैं।' बस फिर दोनों के बीच तू तू मैं शुरू हो जाती है। कट्टर दुश्मनी निभाते हुए करण वीर मेहरा भी विवियन को ही नकली फुल देते हैं। करण यह तक कह देते हैं कि 'ये है शो का लाड़ला। सीजन खत्म होने को आया है अब मुझे समझ में आ रहा है कि बंदा तो जेलस फेज में है।'

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और विवियन डीसेना के बीच ये कट्टर दुश्मनी देखकर फैंस को काफी मजा आता है। बता दें इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए अविनाश मिश्रा, सारा अरफीन खान, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, चाहत पांडे और कशिश कपूर का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स सामने आई है कि सारा अरफीन खान इस हफ्ते शो से बेघर हो गई हैं।

End Of Feed