Bigg Boss 18: नौरान अली को गले लग सुबक-सुबकर रोए Vivian Dsena, नौरान अली को बताया शो की बहु
Bigg Boss 18 Promo: रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 18' का एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें विवियन डीसेना पत्नी नौरान अली को गले लगाकर रोते हुए नजर आए। फैमली वीक के तहत विवियन की पत्नी नौरन ने घर में एंट्री ली है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए प्रोमो की एक झलक।
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 Promo: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी स्क्रीन्स पर धमाल मचाया हुआ है। शो ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शकों के दिलों पर कब्जा किया हुआ है। हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच गेम का पासा पलट मेकर्स खूब सुर्खियां बटोरते हैं। घर में आज फैमली वीक शुरू होने वाला है जिसमें कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में कदम रखेंगे। ऐसे में सोशल मीडिया पर मेकर्स ने प्रोमो जारी किया है जिसमें विवियन डीसेना से मिलने पत्नी नौरान अली घर में प्रवेश करती है। पत्नी से मिल विवियन डीसेना अपने आँसू नहीं रोक पाते।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि घर में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की पत्नी नौरान अली कदम रखती हैं। टास्क के मुताबिक विवियन फ्रिज थे, ऐसे में जब नौरान उनके करीब आती है तो वो फूट-फूट कर रोने लगते हैं। विवियन बिग बॉस से कहते हैं कि मुझे जल्दी रिलीज करो बहु आई है आपकी।' जैसे ही विवियन को रिलीज किया जाता है वो नौरान के गले लग जाते हैं। इमोशनल होकर नौरान विवियन डीसेना के गालों पर किस भी करती है। नौरान और विवियन का मिलन देख फैंस काफी खुश हुई।
बता दें कि साल 2022 में विवियन ने नौरान अली से शादी की थी, जिसके बाद धर्म परिवर्तन उन्होंने इस्लाम कबूला। बिग बॉस 18 के घर में पहले दिन शिल्पा शिरडोकर की बेटी, ईशा सिंह, चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा की मम्मी घर में कदम रखेंगी। इसी के साथ शो के 14वें हफ्ते में विवियन, अविनाश, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, कशिश कपूर और ईशा सिंह नॉमिनेटेड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कशिश कपूर घर से बेघर हो सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
ठंडे बस्ते में गई अहान शेट्टी और पूजा हेगड़े की फिल्म 'सनकी', सुनील शेट्टी के बेटे के खर्चों को देख बंद किया काम
Chinmayi Sripada ने 'वर्जिन गर्ल' ना मिलने के कमेंट पर एक यूजर को लगाई लताड़, बोलीं 'पहले खुद को...'
34 साल बड़े इस हीरो संग उर्वशी रौतेला ने भद्दे अंदाज में मटकाई कमर, गुस्साए लोग बोले- 'कितना नीचे गिरने का प्लान है...'
WATCH: Game Changer प्रमोट करने 'बिग बॉस 18' के सेट पर पहुंचे राम चरण, वीडियो देख एक्टर पर फिदा हुआ इंटरनेट
राजामौली-महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म पर आया बड़ा अपडेट, राम चरण ने खोली बड़ी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited