Bigg Boss 18: फिनाले से पहले शो छोड़ने के लिए तैयार हैं विवियन? मेकर्स को दी चुनौती- 'किसी और को बुला लो...'

Bigg Boss 18 Vivian Dsenda Decides To Not Change Himself For Game: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना को बीते दिन काम्या पंजाबी ने फटकार लगाई कि उन्हें पुराना वाला विवियन नजर नहीं आ रहा। लेकिन अब एक्टर ने तय कर लिया है कि वह जैसे हैं, वैसे ही रहेंगे।

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना ने दी मेकर्स को चुनौती

Bigg Boss 18 Vivian Dsenda Decides To Not Change Himself For Game: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में गेम दिन पर दिन मजेदार होता जा रहा है। 'बिग बॉस 18' के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में कंटेस्टेंट्स एड़ी-चोटी का जोर लगाकर गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में विवियन डीसेना के गेम को दुरुस्त करने की कई बार कोशिश की गई। यहां तक कि वीकेंड का वार पर न केवल काम्या पंजाबी ने उन्हें जगाने की कोशिश की, बल्कि सलमान खान ने भी उन्हें खूब समझाया। लेकिन हाल ही में 'बिग बॉस 18' से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना (Vivian Dsena) मेकर्स को खुली चुनौती देते नजर आए कि किसी और को बुला लो।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के साथ अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने कहा, "कल मुझे ऐसे स्पॉट में रखा गया, जहां गला दबा दिया गया इंसान का और बोला गया कि या तो बोल या मर। आप उम्मीद लगा रहे हो कि मैं आज भी वही इंसान हूं...नहीं। 'हमको ये वाला नहीं जम रहा है, हमें पुराना वाला ही चाहिए....' तो किसी और को बुला लो, उससे करा लो। मैं वाकई नहीं सुनता हूं किसी की।"

End Of Feed