Bigg Boss 18: टिकट टू फिनाले की भूख में विवियन डीसेना ने खोया आपा, चुम दरांग को घसीटकर कराई मैदान की सैर

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Drags Chum Darang In Ticket To Finale Task: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क होने वाला है, जिसमें एक साथ कई महाट्विस्ट आएंगे। शो का हाल ही में प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना टास्क के चक्कर में चुम को घसीटते नजर आए।

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच हुई भिड़ंत

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Drags Chum Darang In Ticket To Finale Task: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं, ऐसे में गेम और भी मजेदार हो गई है। बीते दिन 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में एक टास्क हुआ, जिसमें चुम दरांग और विवियन डीसेना टिकट टू फिनाले के दावेदार बने। इस टास्क के बाद बिग बॉस ने एक और टास्क का ऐलान किया, जिसमें विवियन डीसेना(Vivian Dsena) और चुम को स्ट्रेचर में सिल्वर या गोल्ड ब्रिक्स इकट्ठी करनी थी। लेकिन दोनों दावेदार एक-दूजे को हराने के लिए ईंटों को नीचे भी गिरा सकते थे। इस टास्क से जुड़ा हाल ही में प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि चुम दरांग और विवियन डीसेना(Vivian Dsena) एक-दूजे की ब्रिक्स को नीचे गिराने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इन सबके बीच एक्टर खींचातानी पर उतर आए। विवियन डीसेना के स्ट्रेचर खींचने की वजह से चुम दरांग नीचे गिर गईं। चुम दरांग ने भी स्ट्रेचर को ब्लॉक करने की कोशिश की। वहीं विवियन डीसेना ने जैसे ही स्ट्रेचर को खींचना चाहा, चुम दरांग भी उसके साथ-साथ खींची चली गईं। इस बात को लेकर करण वीर मेहरा भड़क गए और उन्होंने विवियन डीसेना पर चिल्लाना शुरू कर दिया।

End Of Feed