Bigg Boss 18: मेकर्स के साथ शो जीतने की डील करके आए हैं विवियन डीसेना, बातों-बातों में ही खोल दी पोल

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Is Fixed Winner Of Bigg Boss 18: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना बातों-बातों में हिंट देते नजर आए कि वह यह शो जीतकर जाएंगे।

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना ने निकाला दिल का गुबार

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Is Fixed Winner Of Bigg Boss 18: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में आए दिन कंटेस्टेंट्स के नए रूप देखने को मिलते हैं। गेम की खातिर कंटेस्टेंट्स कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं। फिर चाहे करण वीर मेहरा हों या ईशा सिंह। बिग बॉस 18 की टीआरपी को दोगुना करने के लिए मेकर्स भी लगातार प्रयास कर रहे हैं। टीआरपी के लिए ही वे आज कुछ कलाकारों को बतौर स्पेशल गेस्ट शो में लेकर आएंगे, जिसमें अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल है। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का हाल ही में प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना (Vivian Dsena) अनुराग कश्यप संग बातचीत के दौरान शो जीतने की बात करते नजर आए। विवियन डीसेना ने ये भी साझा किया कि उन्हें ज्यादातर लोग गलत समझ बैठते हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि विवियन डीसेना (Vivian Dsena), अनुराग कश्यप से कहते हैं कि मेरी दो बार शादी हुई है। मेरी तीन बेटियां हैं। उन्हें देख अनुराग कश्यप पूछते हैं, "क्या आपके दिमाग में कभी भी आता है कि मेरी पत्नी, मेरे बच्चे मुझे देख रहे होंगे। वो क्या सोचते होंगे।" इसपर विवियन डीसेना ने जवाब दिया, "मैं अपनी जिंदगी में 98 प्रतिशत गलत ही समझा गया हूं। मुझे लेकर जो लोगों की पहली सोच होती है वो ये ही होती है कि यार ये तो आदमी ही खराब है।"

End Of Feed