Bigg Boss 18: करण की पीठ पीछे कमेंटबाजी कर दोस्ती का जाप कर रहे थे विवियन डीसेना, पोल खुलते ही उड़ी हवाइयां
Bigg Boss 18 Vivian Dsena Grilled By Media Over Game And Friendship: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी कंटेस्टेंट से खूब सवाल-जवाब हुए। विवियन डीसेना भी मीडिया के निशाने पर नजर आए। मीडिया ने विवियन डीसेना की कही बातों की भी पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
'बिग बॉस 18' में मीडिया के हत्थे चढ़े विवियन डीसेना
Bigg Boss 18 Vivian Dsena Grilled By Media Over Game And Friendship: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' लगातार चर्चा में बना हुआ है और इसके फिनाले में भी कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में फिनाले से पहले मीडिया कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। हाल ही में इससे जुड़ा एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें चैनल के लाडले विवियन डीसेना (Vivian Dsena) एक बार फिर से मीडिया के निशाने पर नजर आए। उनसे निजी जिंदगी के बारे में तो सवाल पूछा ही गया, साथ ही उनकी दोस्ती पर भी खूब उंगलियां उठीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Voting Trend: करण या विवियन नहीं इस कंटेस्टेंट के हाथ सजेगी ट्रॉफी, मुंह ताकते रह जाएंगे अविनाश
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में पहुंचीं टाइम्स नाउ/टेली टॉक की पत्रकार चेतना ने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से सवाल किया, "आपकी निजी जिंदगी हमेशा छुपी रही है। लेकिन बिग बॉस में आने के बाद बहुत कुछ बाहर आया है। तो क्या थोड़ा बहुत भी पछतावा होगा कि जिंदगी लाइमलाइट में आ रही है और लोग बात कर रहे हैं तरह-तरह की। इसपर विवियन डीसेना ने जवाब दिया, "देखिये पहले जब मेरी निजी जिंदगी का कोई हिस्सा सामने नहीं था, तब भी लोग बोलते थे। अब सामने है तब भी लोग बोलते हैं। तो जिंदगी मेरी, मेरे पास। विचार आपके, रखो अपने पास।" 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना की करण वीर मेहरा संग दोस्ती पर भी सवाल उठे।
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में एक पत्रकार ने करण संग दोस्ती पर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से पूछा, "आप जब घर में आए थे तो आपने बताया था कि करण वीर मेहरा आपके 12 साल पुराने दोस्त हैं। लेकिन आपने घर में उस शख्स से हाथ मिलाया, जिससे उनका 36 का आंकड़ा था। दोस्त का दुश्मन दुश्मन होता है। आपने करण के लिए कहा, "ये लेडीज मैन है। फुटबॉल ग्राउंड में सब इसे हल्के में लेते हैं। इसकी गिनती तो ए-लिस्टर्स में भी नहीं होती' तो क्या ये होती है 12 साल की दोस्ती।?" विवियन डीसेना ये सब सुनकर हैरान रह गए और उन्होंने उल्टा पूछा कि क्या ये मैंने बोला है। इसपर पत्रकार ने उन्हें जवाब दिया, "बिल्कुल आपने बोला है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited