Bigg Boss 18: करण की पीठ पीछे कमेंटबाजी कर दोस्ती का जाप कर रहे थे विवियन डीसेना, पोल खुलते ही उड़ी हवाइयां

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Grilled By Media Over Game And Friendship: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी कंटेस्टेंट से खूब सवाल-जवाब हुए। विवियन डीसेना भी मीडिया के निशाने पर नजर आए। मीडिया ने विवियन डीसेना की कही बातों की भी पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

'बिग बॉस 18' में मीडिया के हत्थे चढ़े विवियन डीसेना

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Grilled By Media Over Game And Friendship: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' लगातार चर्चा में बना हुआ है और इसके फिनाले में भी कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में फिनाले से पहले मीडिया कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। हाल ही में इससे जुड़ा एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें चैनल के लाडले विवियन डीसेना (Vivian Dsena) एक बार फिर से मीडिया के निशाने पर नजर आए। उनसे निजी जिंदगी के बारे में तो सवाल पूछा ही गया, साथ ही उनकी दोस्ती पर भी खूब उंगलियां उठीं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में पहुंचीं टाइम्स नाउ/टेली टॉक की पत्रकार चेतना ने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से सवाल किया, "आपकी निजी जिंदगी हमेशा छुपी रही है। लेकिन बिग बॉस में आने के बाद बहुत कुछ बाहर आया है। तो क्या थोड़ा बहुत भी पछतावा होगा कि जिंदगी लाइमलाइट में आ रही है और लोग बात कर रहे हैं तरह-तरह की। इसपर विवियन डीसेना ने जवाब दिया, "देखिये पहले जब मेरी निजी जिंदगी का कोई हिस्सा सामने नहीं था, तब भी लोग बोलते थे। अब सामने है तब भी लोग बोलते हैं। तो जिंदगी मेरी, मेरे पास। विचार आपके, रखो अपने पास।" 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना की करण वीर मेहरा संग दोस्ती पर भी सवाल उठे।

End Of Feed