Bigg Boss 18: करण के खिलाफ चुम के कान भरने लगे विवियन डीसेना, एक्ट्रेस ने करारा जवाब देकर की बोलती बंद

Bigg Boss 18 Latest Promo: बिग बॉस सीजन 18 का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें विवियन डीसेना चुम दरांग को करणवीर मेहरा के लिए भड़का रहे हैं। ऐसे में चुम विवियन की चाल को भांप लेती है और उल्टा उन्ही को करारा जवाब देकर बोलती बंद कर देती है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Latest Promo: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 18 में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो रही है। मेकर्स शो को बंद होने से पहले हिट कराना चाहते हैं जिसके लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। कभी अनफ़ेयर तो कभी डबल इविक्शन कर मेकर्स दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आए। इस बीच सोशल मीडिया पर मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें विवियन डीसेना चुम दरांग को करणवीर मेहरा के खिलाफ करना चाह रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोरी में देखिए शो का ये मजेदार लेटेस्ट प्रोमो।

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि किचन एरिया में चुम दरांग (Chum Darang) खाना बना रही होती है कि तभी विवियन डीसेना (Vivian Dsena) वहाँ पहुंच जाते हैं। दोनों के बीच बातचीत शुरू होती है और इस दौरान चुम कहती हैं कि करणवीर मेहरा उनके लिए हमेशा ऊपर रहेंगे। अगर करण रैंकिंग पर दूसरे स्थान पर होगा तो चुम तीसरे पर खड़ी होगी।' यह सुन विवियन कहते हैं कि अगर चुम दरांग की जर्नी को नाप ना है तो उसमें करण होना चाहिए। ऐसे में आपकी खुद की कोई पर्सनैलिटी नहीं है और इस शो में आपने क्या योगदान दिया है।

बस फिर यह सुन चुम भड़क जाती हैं और उल्टा विवियन डीसेना से यह सवाल पूछ उनका मुंह बंद कर देती है। चुम यह तक कह देती है कि आपसे ज्यादा इस शो में उसका योगदान रहा है। दोनों के बीच इस मुद्दे को लेकर खूब तू-तू मैं-मैं होती है। प्रोमो देख फैंस को लगा कि विवियन डीसेना चुम को करणवीर के खिलाफ करना चाहते हैं, क्यूंकी यह एक अच्छा मौका है। बता दें करणवीर मेहरा ने चुम को सेल्फिश बोला क्यूंकी एक्ट्रेस की वजह से दिग्विजय राठी को एलिमिनेट होना पड़ा था।

End Of Feed