कॉफी भी मेरी ट्रॉफी भी मेरी- BB 18 में विवियन के डायलॉग पर दोस्ती भूल गए अविनाश, करण और रजत ने भी खोला मोर्चा

Bigg Boss 18 Vivian Dsena One Liner Triggerred Avinash Mishra And Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में ट्रॉफी के लिए कंटेस्टेंट्स सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि जैसे ही विवियन डीसेना ने ट्रॉफी को अपना बताया, ये बात अविनाश और करण को बुरी लग गई।

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना की इस बात से चिढ़े अविनाश और करण वीर मेहरा

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना की इस बात से चिढ़े अविनाश और करण वीर मेहरा

Bigg Boss 18 Vivian Dsena One Liner Triggerred Avinash Mishra And Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ रही है, कंटेस्टेंट्स के रिश्ते भी बदलते जा रहे हैं। पत्नी नौरान अली से रिव्यू मिलने के बाद विवियन डीसेना ने भी 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में गेम की ओर रुख बदल दिया है। उन्होंने अब सभी कनेक्शन को पीछे छोड़कर सिर्फ गेम पर ध्यान देने का फैसला किया है। हैरत की बात तो यह है कि जैसे ही विवियन डीसेना ने 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी पर हक जताया, घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स उनके खिलाफ हो गए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन डीसेना के खिलाफ एक हुए करण और अविनाश, शिल्पा ने भी झाड़ा 'मधुबाला' एक्टर से पल्ला

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में बीते दिन एक टास्क हुआ था, जिसमें अविनाश मिश्रा जिस भी हसीना को कॉफी देते, उसे नॉमिनेशन का हक मिल जाता। इस पर घरवालों से बिग बॉस ने कहा, "देखा एक कॉफी क्या क्या कर सकती है?" उनकी बातों पर विवियन डीसेना ने जवाब दिया, "बिग बॉस मैं तो कब से कह रहा हूं कि कॉफी भी मेरी और ट्रॉफी भी मेरी।" विवियन डीसेना का ये डायलॉग सुनते ही अविनाश मिश्रा बोल पड़े, "न न ट्रॉफी नहीं, ट्रॉफी बिल्कुल नहीं।" वहीं दूसरी ओर करण वीर मेहरा ने कहा, "ये गलत बोल दिया तूने। अभी तक तू सही जा रहा था, जब तक तूने कॉफी की बात कही।"

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को घेरने वाले यहीं नहीं रुके। रजत दलाल ने भी विवियन डीसेना को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "देखो कॉफी आप रख लो। लेकिन ट्रॉफी की बात है तो जब वक्त आएगा तो देखा जाएगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited