Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते खुद को भगवान समझने लगे Vivian Dsena, घरवालों की नाक में कर रहे हैं दम
Bigg Boss 18 Vivian Dsena showed his attitude to family members: बिग बॉस 18 के घर में विवियन डीसेना को 'टाइम गॉड' की पवार मिली है। अब आक मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें विवियन डीसेना टाइम गॉड बनते ही घरवालों को तेवर दिखाते नजर आ रहे हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
Bigg Boss 18 Vivian Dsena showed his attitude to family members
Bigg Boss 18 Vivian Dsena showed his attitude to family members: कलर्स टीवी और सलमान खान का शो बिग बॉस 18 दर्शकों मनोरंजन करने में लगा हुआ है। घर में कैद कन्टेस्टन्ट फैंस का दिल जीतने के लिए अपना गेम दिखाने में लगे हुए हैं। इस बीच हमने बीते एपिसोड में देखा था की विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा में से किसी एक को 'टाइम गॉड' की पॉवर मिलनी थी और घरवालों की सहमति से ये पावर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को मिली। अब आक मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें विवियन डीसेना टाइम गॉड बनते ही घरवालों को तेवर दिखाते नजर आ रहे हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
बिग बॉस 18 के मेकर्स द्वारा साझा किए गए नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि टाइम गॉड बनने के बाद विवियन डीसेना घरवालों को तेवर दिखाते नजर आ रहे हैं। विवियन डीसेना तेज आवाज में सबसे बात कर रहे होते हैं जिस पर शहजादा उन्हें अपना 'टोन' नीचे करने को बोलते हैं। लेकिन विवियन चिल्लाते हुए बोलते हैं कि टोन नीचे नहीं होगी। इसके बाद श्रुतिका पूरा किचन साफ करके विवियन डीसेना को बताती नजर आती हैं। लेकिन विवियन कुछ गंदगी दिखाते हुए बोलते हैं कि ऐसे साफ नहीं होता है। इस पर श्रुतिका का मुंह बन जाता है।
बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना के 'टाइम गॉड' बनने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा की अभिनेता घरवालों के साथ आगे और क्या-क्या करते हैं। इस बीच यह भी बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 कन्टेस्टन्ट नॉमिनेटिड हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Singham Again Review: सुपर से भी ऊपर निकली अजय देवगन की फैमिली कॉप ड्रामा, साबित होगी 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर
YRKKH Spoiler 31 October: अभिरा की कोख में पल रहे बच्चे से जलेगी रूही, दादीसा के सामने आएगा संजय का असली चेहरा
Kanguva: रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसी सुर्या की कंगुवा, इस दिन होगी मामले की सुनवाई
इस हैंडसम हंक के प्यार में दीवानी हुईं सारा अली खान? केदारनाथ से वायरल हुआ एक्ट्रेस का ये फोटो, पता चली सच्चाई!
OMG: माधुरी दीक्षित के साथ रोमांटिक सीन करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, धक-धक गर्ल ने पकड़ लिए 'रूह बाबा' के कान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited