Bigg Boss 18: फिनाले से पहले विवियन की इस दोस्त ने करण वीर मेहरा को बता दिया विजेता, बोलीं- तुम जीत गए...

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Friend Rooting For Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में विवियन डीसेना की एक दोस्त ने करण वीर मेहरा के लिए ट्वीट किया और लिखा, "तुम जीत गए...।"

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा की मुरीद हुई विवियन डीसेना की ये दोस्त

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Friend Rooting For Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर धूम मचाई हुई है। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में कंटेस्टेंट्स अपनी गेम में आगे बढ़ने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। बीते दिन 'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ, जिसमें करण वीर मेहरा ने चुम दरांग को जिताने के लिए अपनी जान लगा दी। हालांकि इस बात के लिए अविनाश मिश्रा ने उन्हें ताने मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन चुम दरांग के लिए गेम खेलकर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) खुद की छवि दर्शकों के मन में और भी अच्छी बना ली। यहां तक कि विवियन डीसेना की दोस्त भी करण वीर मेहरा के गेम की मुरीद बन गईं और उन्होंने ये तक कह दिया कि तुम जीत गए।

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) पर प्यार लुटाने वाली विवियन डीसेना की ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) हैं। काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने करण वीर मेहरा के गेम की जमकर तारीफ की। काम्या पंजाबी ने ट्वीट में लिखा, "तुम जीत गए करण वीर मेहरा। जब इन्होंने कहा कि ये एक-दूजे के लिए अपनी ट्ऱॉफी दे देंगे तो उन्होंने इसका मान भी रखा। ऐसा होता है रिश्ता, जरूरत के हिसाब से नहीं। ट्रॉफी हो या न हो, ये सीजन 'द करण वीर मेहरा शो' के नाम से जाना जाएगा।"

End Of Feed