Bigg Boss 18: मीडिया के तीखे सवालों से बच नहीं पाए कंटेस्टेंट्स, फिनाले से पहले दिखाया आईना

Bigg Boss 18 Promo: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 18' का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में घरवालों का सामना मीडिया से हुआ जिसमें उन्हे तीखे सवालों से घेरा गया। फिनाले से कुछ समय पहले ही कंटेस्टेंट्स को मीडिया ने आईना दिखाया।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Promo: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' दिन पर दिन मजेदार होता जा रहा है। शो आज अपने फिनाले वीक में आ पहुंचा है। 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होगा जिसमें दर्शकों और सीजन 18 को अपना विनर मिलेगा। इस बीच शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है। प्रोमो में मेकर्स ने घरवालों के लिए मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें एक से बढ़कर एक तीखे सवाल सुनने को मिले। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए शो के लेटेस्ट प्रोमो की एक झलक।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो की शुरुआत मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में होती है जिसमें घरवालों से कई सवाल जवाब किए जा रहे हैं। एक जर्नलिस्ट ने विवियन डीसेना से कहा कि विवियन बहुत बड़ा धमाका करेगा लेकिन असलियत में ऐसा नहीं कर पाया। क्या आप इन तरीकों से शो जीत पाएंगे? यह सुन विवियन ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने वो ही किया जो मुझे सही लगा। इस दौरान मीडिया ने साफ इंकार कर दिया कि विवियन उनके लाडले नहीं बन पा रहे। आगे चलकर चुम दरांग पर मीडिया ने सवाल उठाया कि वो करणवीर मेहरा की वजह से शो में आगे बड़ी हैं।

मीडिया सिर्फ यही नहीं थमी ईशा सिंह को भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुगलखोर आंटी तक कह डाला। इन सब तमाशों से रजत दलाल भी नहीं बच पाए एक पत्रकार ने उन्हे ओवर कान्फिडन्स बता डाला क्यूंकी वो धमकी देने से बाज नहीं आते। अगली बार शिल्पा शिरडोकर की आई जिसमें पत्रकारों ने उनके आत्मसम्मान पर सवाल किए कि वो विवियन से माफी क्यूँ मांगती हैं, जबकि वो आपसे दूर रहना चाहते हैं?

End Of Feed