Bigg Boss 18: टास्क जीतने के चक्कर में चुम को घसीटकर बुरा फंसे विवियन डीसेना, लोग बोले- बाहर निकालो इसे...

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Trolls For Dragging Chum Darang: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क के लिए विवियन डीसेना चुम दरांग को घसीटते नजर आए। इस बात को लेकर लोगों ने विवियन डीसेना को ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें बाहर निकालने की भी मांग की।

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना हुए ट्रोल

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Trolls For Dragging Chum Darang: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में आगे निकलने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। बीते दिन शो में एक टास्क भी हुआ, जिसमें चुम दरांग और विवियन डीसेना टिकट टू फिनाले के लिए कंटेंडर बने। हालांकि इस टास्क के बाद 'बिग बॉस 18' में एक और टास्क का ऐलान हुा, जिसमें कंटेस्टेंट्स को स्ट्रेचर पर अपने-अपने लिए ब्रिक्स इकट्ठी करनी थी। इस टास्क का प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना, चुम दरांग को घसीटते नजर आए। इस बात के लिए अब विवियन डीसेना (Vivian Dsena) बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के स्ट्रेचर खींचने से चुम दरांग नीचे गिर जाती हैं। लेकिन वो भी स्ट्रेचर को ब्लॉक करने की कोशिश करती हैं। वहीं विवियन डीसेना भी स्ट्रेचर खींचने से बाज नहीं आते, जिससे वो घसटीती चली जाती हैं। इस बात को लेकर अब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यहां तक कि विवियन डीसेना को लोगों ने गुंडा तक बता दिया। एक यूजर ने विवियन डीसेना पर कमेंट करते हुए लिखा, "तो इस तरह विवियन डीसेना खुद के लिए खेलता है? ये सब करके? लोगों को धक्का देकर, उन्हें घसीटकर? वाह! मुझे लगता है कि यहां तक भी ये ऐसे ही आया है। लायक लोगों को अपने रास्ते से धक्का देकर और घसीटकर।"

End Of Feed