Bigg Boss 18 में हार के लिए Vivian Dsena को मिल रहे हैं ताने, लोग बोले- कॉफी ले आए ट्रॉफी क्यों छोड़ दी...

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Trolls For Losing Trophy To Karan Veer mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने जीत दर्ज की। वहीं विवियन डीसेना को हार का मुंह देखना पड़ा। इस बात के लिए अब वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

'बिग बॉस 18' में हार के लिए विवियन डीसेना को मिला ताना

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Trolls For Losing Trophy To Karan Veer mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ था। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स ने अपनी गेम और अंदाज से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। बीती 19 जनवरी को 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का आयोजन हुआ, जिसमें करण वीर मेहरा ने जीत दर्ज की। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि विवियन डीसेना 'बिग बॉस 18' के विजेता बन सकते हैं, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। अब इस बात के लिए विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को ट्रोल किया जा रहा है। उनकी एक पोस्ट पर लोगों ने उन्हें 'ऑलमोस्ट विनर' तक कह दिया।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के बाद विवियन डीसेना (Vivian Dsena) बीते दिन लाइव आए थे, जहां उन्होंने खुद तो फैंस से बातचीत की ही। उनके साथ-साथ नौरान अली और 'उडारियां' एक्ट्रेस ट्विंकल अरोड़ा भी विवियन डीसेना के लाइव सेशन का हिस्सा बनीं। विवियन ने अपनी गेम से लेकर अपने करियर तक के बारे में फैंस से खूब सारी बातें कीं। उन्होंने लाइव सेशन से जुड़ा वीडियो इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि ट्रॉफी घर न लाने के लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

End Of Feed