Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला संग तुलना पर भड़कीं विवियन डीसेना की पत्नी, बोलीं- जो दुनिया में नहीं है...

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Wife Nouran Aly Angry On Comparison With Sidharth Shukla: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में विवियिन डीसेना का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि कुछ का कहना है कि वे सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी कर रहे हैं। इस बात पर अब विवियन की पत्नी ने चुप्पी तोड़ी है।

विवियन डीसे ना और सिद्धार्थ शुक्ला की तुलना पर बोलीं नौराल अली

विवियन डीसे ना और सिद्धार्थ शुक्ला की तुलना पर बोलीं नौराल अली

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Wife Nouran Aly Angry On Comparison With Sidharth Shukla: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। 'बिग बॉस' के कई सीजन ठुकराने के बाद विवियन डीसेना ने 18वें सीजन में कदम रखा। उनका एटीट्यूड और अंदाज लोगों को शो में 'बिग बॉस 13' विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की याद दिला रहा है। हालांकि कुछ लोगों को जहां विवियन डीसेना का ये अंदाज पसंद आया तो वहीं कुछ ने आरोप लगा दिया कि विवियन डीसेना (Vivian Dsena), सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की कॉपी कर रहे हैं। इस तुलना को बढ़ता देख अब विवियन डीसेना की पत्नी ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: एलिमिनेशन में बड़ा फेर-बदल करेंगे बिग बॉस, दशहरा पर देंगे कंटेस्टेंट्स को तोहफा

विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की पत्नी नौरान अली (Nouran Aly) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) संग हुई तुलना पर नाराजगी जाहिर की। विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली ने इस सिलसिले में कहा, "मैं विवियन डीसेना के सभी फैंस, न्यूट्रल सपोर्टर्स और फॉलोअर्स से कहना चाहूंगी कि कृप्या दोनों की तुलना करना बंद करें। इन दोनों ने अपना सफर एक साथ शुरू किया था। इनके बीच हमेशा ही हेल्दी प्रतियोगिता रही है और कभी भी इनमें से किसी ने भई एक के खिलाफ न तो गलत शब्द कहे और न ही एक-दूजे के साथ झगड़ा या बहस की। यहां तक कि दोनों अच्छे दोस्त थे और इनका बॉन्ड भी काफी अच्छा था। दोनों का करियर ग्राफ अच्छा रहा है और इन्होंने हिट शोज दिये हैं।

विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की पत्नी नौरान अली (Nouran Aly) ने अपनी पोस्ट में आगे लिका, "अगर यहां जरा भी कैरेक्टर में समानता है तो ये बात इन दोनों से कुछ छीनती नहीं है। तो चलिए उन्हें शांति देते हैं जो हमारे बीच नहीं हैं और उन्हें सम्मान देते हैं तो अपने आप को चुनौती दे रहे हैं और घर के अंदर बेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। जबरदस्ती के झगड़े को अपना वक्त नहीं देते हैं और इनके सफर में इन्हें प्यार और समर्थन देते हैं।" बता दें कि नौरान अली ने नोट के साथ सिद्धार्थ शुक्ला और विवियन डीसेना की फोटो भी शेयर की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited