Bigg Boss 18: Vivian Dsena की हार से गुस्से में लाल-पीली हुईं पत्नी नौरान अली, फिनाले से बाहर आते ही फूटा गुस्सा

Bigg Boss 18: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को कल ट्रॉफी की जगह हार हाथ लगी। इस बीच सेट से एक वीडियो सामने आई है जिसमें विवियन डीसेना की हार से पत्नी नौरान अली खुश नहीं है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए वीडियो।

Bigg Boss 18 Vivian Dsena

Bigg Boss 18: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 18' का सफर खत्म हो गया है। कल 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसके बाद मेकर्स ने टीवी की दुनिया को फिर एक बाद अलविदा कह दिया। 18वें सीजन का विनर और कोई नहीं बल्कि करण वीर मेहरा बने। करण ने विवियन डीसेना को हराकर ट्रॉफी और प्राइज़ मनी अपने नाम की थी। टीवी एक्टर विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप बनकर रह गए जिससे फैंस के साथ-साथ उनकी पत्नी नौरान अली भी खुश नहीं है। शो के सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर की पत्नी नौरान बौखलाई हुई नजर आई।

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के हाथ से करण वीर मेहरा ने छिन ली है। यह देख फैंस के साथ-साथ सभी एक्स कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए हैं। टीवी एक्टर विवियन डीसेना शो के फर्स्ट रनरअप बनकर रह गए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विवियन डीसेना पत्नी नौरान अली संग सेट के बाहर स्पॉट हुए। वीडियो में नौरान काफी परेशान नजर आईं और दोनों के बीच कुछ महत्वपूर्ण बात चल रही थी। इसे देख लोग अनुमान लगा रहे हैं कि फैंस के साथ-साथ विवियन की पत्नी भी इस हार से खुश नहीं हैं।

विवियन डीसेना ने शो में एंट्री चैनल का लाड़ला टैग लेकर की थी। हर किसी को विवियन के जीतने की उम्मीद थी हालांकि ऐसा कुछ नहीं हो पाया। शो के टॉप 6 में विवियन डीसेना समेत करण वीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरांग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा शामिल थे। बता दें शो में कुल 18 स्टार्स ने एंट्री ली थी जिसके बाद कई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई जिससे शो कि कुछ खास फायदा नहीं हुआ था।

End Of Feed