Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा को अब भी दुश्मन मानती हैं विवियन की पत्नी नौरान, इस कारण नहीं दिया पार्टी का न्योता
Vivian Dsena Wife Nouran Aly on Not Invited Karan Veer Mehra in Party: टीवी एक्टर विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली ने आखिरकार इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी कि उन्होंने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के विजेता करण वीर मेहरा को सप्राइज़ पार्टी में क्यूँ नहीं बुलाया था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।
Vivian Dsena Wife Nouran Aly on Not Invited Karan Veer Mehra in Party
Vivian Dsena Wife Nouran Aly on Not Invited Karan Veer Mehra in Party: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' खत्म होने के बाद फर्स्ट रनरअप विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली ने अपनी पति के लिए कुछ दिन पहले सप्राइज़ पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बिग बॉस में नजर आए कई कंटेस्टेंट ने शिरकत की थी। ये पार्टी तब सुर्खियों में आई जब 'बिग बॉस 18' के विजेता करण वीर मेहरा और उनके दोस्त गायब दिखे। खुद करण, चुम दरांग और शिल्पा शिरडोकर ने बताया कि उन्हे विवियन की पार्टी में नहीं बुलाया था। ऐसे में अब विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली ने बताया कि आखिर क्यूँ उन्होंने करण वीर को पार्टी में इन्वाइट नहीं किया था।
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट रह चुके विवियन डीसेना की पत्नी नौरान (Nouran Aly) ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि 'मैंने ही सभी को इनविटेशन भेजे थे। वो एक सरप्राइज पार्टी थी। बस इतना ही कहूंगी मैं उन लोगों को पार्टी में बुलाउंगी जिन्होंने हमे चोट नहीं पहुंचाई।' नौरान के जवाब से लगा कि वो अब तक करण से नाराज हैं। इस पार्टी में केक भी काटा गया था जिसमें करण वीर मेहरा की जीत को लेकर तंज कसा गया। करण वीर के जीतने से कई लोग खुश नहीं है जिसमें विवियन के साथ-साथ रजत दलाल, अरफीन खान, कशिश कपूर समेत कई कलाकार हैं।
बिग बॉस 18 के फिनाले में रजत दलाल, चुम दरांग, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा टॉप 6 फाइनलिस्ट थे। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने विवियन डीसेना को मात देकर ट्रॉफी हासिल की थी। एक इंटरव्यू के दौरान विनर ने बताया कि वो बिग बॉस से जीती इनाम राशी से स्टाफ के बच्चों को पढ़ाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
शाहिद कपूर को फनी लगती थी अरैन्ज मैरिज, बताया विवाह की शूटिंग पर करते थे अजीबो-गरीब सवाल
Thalapathy 69 का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज, गणतंत्र दिवस पर टाइटल से भी उठा पर्दा
अनुपमा छोड़ सेलेब्रिटी शेफ में क्यों आए गौरव खन्ना, अब जाकर बताई अंदर की बात
डाकू महाराज के नंदमुरी बालकृष्ण को मिला पद्म भूषण, जूनियर एनटीआर-चिरंजीवी सहित इन सितारों ने दी बधाई
YRKKH Spoiler 26 January: पोद्दार परिवार का जमाई राजा बनेगा अभीर, रूप और अभिरा की जोड़ी देख जल-भुन जाएगा अरमान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited