Weekend ka Vaar Highlight: विवियन-करण के बीच भिड़े तार, Salman Khan ने एक-एक कर सबको करवाया नॉमिनेट
Weekend ka Vaar Highlight: सबसे पहले सलमान खान( Salman Khan) ने सभी को दिवाली की बधाई दी और घर के सदस्यों की तारीफ भी की। वहीं भाईजान ने एक गेम की शुरुआत की जिसमें सलमान हर मेल सदस्य को एक हिंट देने वाले थे उस हिंट पर सभी को परफ़ॉर्म करना था। आइए आपको बताते हैं कल रात क्या-क्या हुआ ।
Weekend ka Vaar Highlight
Weekend ka Vaar Highlight: बीती रात बिग बॉस सीजन 18 ( Bigg Boss 18) में वीकेंड का वॉर दिवाली स्पेशल रहा। इस मौके पर सभी घर वाले सज-धजकर बैठे नजर आए। वहीं सलमान खान भी सफेद कुर्ते में झिलमिलाते दिखाई दिए। कल रात सलमान खान ने सभी घरवालों के साथ मिलकर खूब सारे गेम भी खेले। इस गेम में कुछ लोगों ने मस्ती की तो कुछ सदस्य एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए। आइए आपको बताते हैं कल रात क्या-क्या हुआ ।
सबसे पहले सलमान खान( Salman Khan) ने सभी को दिवाली की बधाई दी और घर के सदस्यों की तारीफ भी की। वहीं भाईजान ने एक गेम की शुरुआत की जिसमें सलमान हर मेल सदस्य को एक हिंट देने वाले थे उस हिंट पर सभी को परफ़ॉर्म करना था। एक-एक सभी ने अपना हुनर दिखाया और लड़कियों से दिल जीते। तभी करणवीर मेहरा ( Karanveer Mehra) को एक वन लाइनर दिया गया जिसे बोलने के लिए उन्होंने विवियन को अपने सामने बुलाया, लेकिन विवियन( Vivian Dsena) ने कहा वह धोखेबाज लोगों के सामने खड़ा नहीं होता। दोनों के बीच खट्टी-मीठी नोक-झोंक हुई।
वहीं दूसरे टास्क में सलमान खान ने करणवीर मेहरा से कहा कि आप एक-एक उस सदस्य के नाम बताते जाइए जो घर से जाएगा। करणवीर ने सबसे पहले शहजादा धामी का नाम लिया क्योंकि वह घर में ज्यादा नजर नहीं आते। फिर उन्होंने एक-एक कर सभी लोगों को नॉमिनेट किया, सबसे आखिर में करण ने विवियन को आउट किया तब विवियन ने करण पर कमेन्ट करते हुए कहा कि हाँ ये मेरे बिना इतनी आगे नहीं जा सकता। ये एक ही काम करता है मुझसे सीखता है और फिर कॉपी करता है।इन सब के बाद घर में दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई जिसमें कशिश कपूर( Kashish Kapoor ) और दिग्विजय राठी( Digvijay Rathi) ने शो में कदम रखा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited