Bigg Boss 18: स्प्रे टास्क में कशिश कपूर और ईशा सिंह ने चुन-चुनकर लिया बदला, चाहत पांडे को दिया 'लीच' का टैग

Bigg Boss 18 Weekend ka Vaar Promo: हाल ही में वीकेंड के वॉर का नया प्रोमो सामने आया है । बिग बॉस घरवालों को नया टास्क देने वाले हैं। इस टास्क में उन सदस्यों के चेहरे पर स्प्रे करना होगा जिनका पिछले हफ्ते घर में कोई वजूद नहीं रहा ।

Bigg Boss 18 Weekend ka Vaar Promo

Bigg Boss 18 Weekend ka Vaar Promo: टीवी का चर्चित शो बिग बॉस सीजन 18 ( Bigg Boss 18) के साथ धूम मचा रहा है। शो में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। फिनाले के नजदीक आते-आते शो और भी रोमांचक होता जा रहा है। इस हफ्ते वीकेंड के वॉर में भी जबरदस्त घमासान फैंस को देखने को मिलेगा। बात करें शो के लेटेस्ट प्रोमो की तो, बिग बॉस ने घर वालों को नया टास्क दिया है। जिसमें कशिश कपूर और ईशा सिंह सभी घरवाले अपना बदला लेने वाले हैं।

हाल ही में वीकेंड के वॉर का नया प्रोमो सामने आया है। बिग बॉस घरवालों को नया टास्क देने वाले हैं। इस टास्क में उन सदस्यों के चेहरे पर स्प्रे करना होगा जिनका पिछले हफ्ते घर में कोई वजूद नहीं रहा । एक-एक कर उन सदस्यों के चेहरे पर फॉग स्प्रे करना होगा जो घर में अच्छे से खेल नहीं रहे। सबसे पहले ईशा सिंह( Eisha Singh) आती हैं और दिग्विजय राठी( Digvijay Rathi) को टारगेट करती है। वह दिग्विजय के चेहरे पर स्प्रे करते हुए कहती है कि आपका पिछले कुछ दिनों में कोई वजूद नहीं रहा। पहले जब आप शो में आए तो मुझे लगा था आपमें दम होगा और अब आप फीके पड़ गए हैं। ईशा के बाद विवियन डिसेना ने भी दिग्विजय राठी को टारगेट किया और स्प्रे किया।

कशिश ने चाहत को कहा लीच

End Of Feed