Bigg Boss 18: अकड़ में घूमने वाले Rajat Dalal को Salman Khan ने दिखाया आईना, धमकी देने वाले को कहा- मेरे ऊपर भी केस लगे हैं......

Bigg Boss 18 Weekend ka Waar: होस्ट सलमान खान( Salman Khan) ने रजत( Rajat Dalal) से कहा कि आप जो ये दूसरों के दम पर जो घरवालों को धमकी दे रहे हो, दूसरों के दम पर वहीं उछलता है जिसके अंदर कुछ नहीं होता ।

Bigg Boss 18 Weekend ka Waar

Bigg Boss 18 Weekend ka Waar

Bigg Boss 18 Weekend ka Waar: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 18 ( Bigg Boss 18) के साथ धमाका कर रहा है। बीती रात शो में वीकेंड का वॉर हुआ जिसमें होस्ट सलमान खान( Salman Khan) ने एक-एक कर सबकी क्लास लगाई। पूरे हफ्ते घर में हुए ड्रामे और लड़ाई-झड़गे पर सालमान खान ने सबको फटकार लगाई। वहीं सबसे ज्यादा क्लास रजत दलाल की लगाई गई, जिसमें सलमान खान ने रजत को फटकार लगी कि वह लोगों को धमकी न दें इसका उनकी जिंदगी पर ही असर पड़ रहा है।

होस्ट सलमान खान( Salman Khan) ने रजत( Rajat Dalal) से कहा कि आप जो ये दूसरों के दम पर जो घरवालों को धमकी दे रहे हो, दूसरों के दम पर वहीं उछलता है जिसके अंदर कुछ नहीं होता। रजत को समझाते हुए सलमान खान ने कहा कि अभी आपको समझ नहीं आ रहा कि ये आपके व्यक्तित्व पर क्या लेकिन बाद में इसके बुरे परिणाम आपको भी भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने रजत को समझाया कि दूसरों से पंगा लेने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करना है। सलमान खान ने आगे कहा, "मेरे ऊपर भी बहुत सारे केस हैं तो मैं जानता हूं।" सलमान ने रजत को सुझाव दिया कि वह यह न सोचें कि ये धमकियां उनकी जिंदगी को नुकसान नहीं पहुंचा रही हैं।

सलमान खान ने वह किस्सा भी साझा किया जब वह पुलिस स्टेशन में गलत तरीके से बैठे थे, वो इसलिए क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया था। लेकिन, अब जब मैं देखता हूं तो मुझे खुद बुरा लगता है आपको सबका सम्मान करना चाहिए। रजत को आगे कहा कि अगर आप इस इंडस्ट्री में अपना नाम कमाना चाहते हैं तो आपको अपने पास्ट को पीछे छोड़ना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited