Bigg Boss 18: इन दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री के साथ छेड़ा घमासान युद्ध, सलमान ख़ान के नाक में भी किया दम

Bigg Boss 18 Welcomes Rivals Kashish Kapoor and Digvijay Rathee as Wild Cards contestant: बिग बॉस 18 अपने हर नए एपिसोड के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है। अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की शो में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होगी। आइए इस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

Bigg Boss 18 Welcomes Rivals Kashish Kapoor and Digvijay Rathee as Wild Cards contestant

Bigg Boss 18 Welcomes Rivals Kashish Kapoor and Digvijay Rathee as Wild Cards contestant

Bigg Boss 18 Welcomes Rivals Kashish Kapoor and Digvijay Rathee as Wild Cards contestant: सलमान खाना का का शो बिग बॉस 18 दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। घरवाले भी फैंस का दिल जितने के लिए अपना माइंड जेम दिखाने में लगे हुए हैं। इस बीच शो को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए बिग बॉस 18 के निर्माता घर में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट लेकर आए हैं। सोकल मीडिया पर साझा किए गए नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि होस्ट सलमान ख़ान दोनों वाइल्ड कार्डस का स्वागत करते हैं लेकिन स्टेज पर कुछ ऐसा होता है जिससे ख़ुद भाईजान के नाक में दम हो जाता है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

बिग बॉस 18 के मेकर्स ने आज शो का नया प्रोमो साझा किया है जिसमें दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होते दिखाई देती है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि ख़ुद सलमान ख़ान (Salman Khan) एमटीवी स्प्लिट्सविला 15 के प्रतिद्वंद्वी कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Rathee) वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में प्रवेश करते हैं। प्रोमो के शुरू होते ही सलमान इन दो प्रतिद्वंद्वियों के आने की घोषणा करते हैं, जिससे सस्पेंस काफ़ी बढ़ जाता है। लेकिन तभी मंच पर एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रह चुके कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी के बीच जुबानी जंग छिड़ जाती है। जिसे देख ख़ुद सलमान ख़ान के नाक में दम हो जाता है।

बिग बॉस 18 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा कुछ यूँ शुरू हो जाता है। सलमान खान बातचीत की शुरुआत करते हैं और पूछते हैं कि क्या दोनों प्रतियोगी एक-दूसरे को जानते हैं। कशिश जवाब देती है, "मैं असल किरदार हूँ।" दिग्विजय तुरंत जवाब देते हैं, कहते हैं कि कशिश हर इंटरव्यू में उनका नाम लेती रही हैं। कशिश जवाब देती हैं, "आप पूरा कर लो फिर मैं बोलती हूँ।" स्प्लिट्सविला को याद करते हुए, कशिश कहती हैं, "पिछली बार तुम्हारी किस्मत की डोर मेरे ही हाथ थी... और आज यहाँ हो तो मेरे ही कारण हो।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited