Bigg Boss 18 में आने से पहले Digvijay Rathi ने खोले दिल के तार, बताया जीतने के लिए क्या प्लान लेकर आए हैं कंटेस्टेंट
BB 18 Digvijay Rathi Interview: बातचीत के दौरान दिग्विजय ने बताया कि वह शो में जीतने के लिए आए हैं। उन्होंने आने से पहले इंटरव्यू दिया, जब उनसे पूछा कि क्या वह बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री को नेगेटिव लेते हैं? बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी स्ट्रैटिजी के बारे में भी बात की।
BB 18 Digvijay Rathi Interview
BB 18 Digvijay Rathi Interview: बिग बॉस 18 में कल रात दिग्विजय राठी( Digvijay Rathi) और कशिश कपूर( Kashish Kapoor) ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली। स्टेज पर आते ही दोनों कन्टेस्टन्ट लड़ पड़े दरअसल दोनों ही स्प्लिट्सविला में बतौर कपल नजर आए थे। स्टेज पर आते ही दोनों सलमान खान के सामने भीड़ गए। शो में जाने से पहले दिग्विजय ने बिग बॉस 18 के बारे में बात की, उन्होंने बताया कि वह शो में जीतने के लिए आए हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी स्ट्रैटिजी के बारे में भी बात की।
पिंकविला से बातचीत के दौरान दिग्विजय ने बताया कि वह शो में जीतने के लिए आए हैं। उन्होंने आने से पहले इंटरव्यू दिया, जब उनसे पूछा कि क्या वह बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री को नेगेटिव लेते हैं? तब दिग्विजय ने कहा अगर हम अतीत को देखें, तो ऐसा लगता है कि यह एक नुकसान है क्योंकि अभी तक कोई भी वाइल्ड कार्ड नहीं जीता है। फिर प्रतियोगी ताना मारते हुए कहते हैं कि 'आप एक वाइल्ड कार्ड हैं।' इसलिए, मुझे लगता है कि यह एक नुकसान है लेकिन कोई बात नहीं मैं इसे अपने फायदे के रूप में इस्तेमाल करूंगा जो मैंने बाहर से देखा है।
हमने प्रोमो देखा और कशिश ने कहा, "आप यहां हो तो मेरे ही कारण हो।" इस आपके क्या विचार हैं?
जो व्यक्ति इसके बारे में असुरक्षित है, वह इसके बारे में बोलेगा। जो लोग मुझे जानते हैं, जिन्होंने मुझे और उसे पिछले शो में देखा है, वे जानते हैं कि कौन किसके कारण कहां पहुंचा है। कहने की कोई जरूरत नहीं है, दर्शक यह जानते हैं।
क्या आपको लगता है कि आपके पिछले अनुभव के कारण बिग बॉस 18 के घर के अंदर कशिश के साथ आपके मतभेद बढ़ेंगे?
हां, मुझे लगता है कि मतभेद बढ़ेंगे क्योंकि उसके पास करने के लिए कुछ नहीं है और उसके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। वह इस भ्रम में है कि उसे मेरे लिए बुलाया गया है और उसे मुझसे लड़ना होगा। इसलिए बहुत सी चीजें हो रही हैं और उसने पहले ही बहुत सी बातें कह दी हैं। लेकिन बिग बॉस के घर के अंदर बहुत सी चीजें होंगी, निश्चित रूप से।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Jr NTR के बाद इस साउथ स्टार संग रोमांस करती हुई नजर आएंगी Janhvi Kapoor, भूत बंगले में शूट होगी फिल्म
Chhaava Trailer Twitter Reaction: संभाजी महाराज बनकर छाए विक्की कौशल, अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार देख फैंस ने कहा-'फाड़ दिया भाई...'
रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू कपूर को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, जमाई राजा ने भी शेयर की सास-ससुर की प्यारी फोटो
Zindagi Na Milegi Dobara 2 में नहीं होंगे ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल? वीडियो में ये हिंट मिस कर गए फैंस
'ड्रग्स एडिक्ट' के टैग के चलते डिप्रेस्ड हो गई थी ईशा देओल, कहा- 'मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited