Bigg Boss 18 से क्या होगी सारा अरफीन खान की छुट्टी? भड़के दर्शकों ने की एलिमिनेशन से पहले भविष्यवाणी

Bigg Boss 18 Update: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 को लेकर फैंस अक्सर अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस बीच लोगों ने इस हफ्ते एलिमिनेशन से पहले घर से बेघर होने वाले सदस्य का बताया दिया है और वो और कोई नहीं सारा अरफीन खान लेकिन कैसे जानिए यहां।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Update: टीवी दुनिया का सबसे विवादित शो बिग बॉस अपने 18वें सीजन के साथ दर्शकों के टीवी पर राज कर रहा है। इस बार शो में कुल 18 स्टार्स ने कंटेस्टेंट बने एंट्री ली जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उस्तुक थे। शो को शुरू हुए एक से ज्यादा महीना बित गया है लेकिन कुछ नया नहीं देखने को मिल रहा। कंटेस्टेंट घर में रहकर जनता को एंटेरटेन करने में नाकामयाब हो रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सारा अरफीन खान को शो से बाहर निकालने ककी मांग जनता मेकर्स के आगे कर रही है लेकिन क्यूँ जानिए इस रिपोर्ट में।

कल बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से बेघर होने के लिए सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) समेट और तीन लोग नॉमिनेट हुए। अपना नाम लिस्ट में देख अरफीन खान आपा खो बैठती हैं और घर में तोड़-फोड़ करने लगती हैं। सिर्फ यही नहीं वह बार-बार बिग बॉस से घर जाने की मांग करती है। सभी घरवाले अरफीन को शांत कराने की कोशिश करते हैं लेकिन नाकामयाबी ही हाथ लगती है। यह सब तमाशा देख अब भड़के दर्शक अरफीन को घर से बाहर देखना चाहते हैं और सोशल मीडिया पर मेकर्स से गुहार लगा रहे हैं।

बिग बॉस सीजन 7 के कंटेस्टेंट रह चुके एंडी ट्विटर पर लिखते हैं कि नॉमिनेट होते ही सारा अरफीन खान की झूठी क्लास और एक्सेंट गए तेल लेने। अब शायद इनका टाइम आ गया है एलिमिनेट होने का। ट्रेंड के मुताबिक डेंजर जोन में अरफीन और तेजिंदर बग्गा का नाम सबसे उपर है जो घर से बेघर हो सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited