Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से हुई तुलना पर करण वीर मेहरा ने किया बड़ा खुलासा, बोले 'मुझे लगता है कि...'

Karan Veer Mehra on Compare With Sidharth Shukla: सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी पर करण वीर मेहरा अपना नाम लिखवा चुके हैं। शो में रहते हुए करण वीर मेहरा की कई बार दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना हुई थी। ऐसे में अब इस तुलना पर करण वीर मेहरा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है।

Karan Veer Mehra on Compare With Sidharth Shukla

Karan Veer Mehra on Compare With Sidharth Shukla: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 18वें (Bigg Boss 18) सीजन का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी के हुआ। 'बिग बॉस 18' के टॉप 5 फाइनलिस्ट करणवीर महरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दारंग रहीं। एक तरफ जहां लोगों को उम्मीद थी कि इस सीजन की ट्रॉफी विवियन डीसेना और रजत दलाल में से किसी एक के नाम होगी। लोगों को हैरानी तब हुई जब करण वीर महरा ने इन सभी कंटेस्टेंट्स को मात देकर 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी को अपने नाम किया। कई लोगों ने करण वीर महरा की तुलना दिवंगत अभिनेता और 'बिग बॉस' विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से की। इस तुलना पर अब करण वीर महरा ने खुलकर बात की है।

सिद्धार्थ शुक्ला से हुई तुलना पर करण वीर मेहरा ने तोड़ी चुप्पी

सिद्धार्थ शुक्ला से हुई तुलना पर 'बिग बॉस 18' के विजेता करण वीर मेहरा ने कहा, 'वो बहुत अच्छा लड़का था। मेरा दोस्त था। हमने बहुत ज्यादा समय साथ में नहीं बिताया लेकिन हम दोनों ही एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे। मैं खुश हूं कि मेरी तुलना उससे की जा रही है। वो दिल का बहुत बड़ा इंसान था।' करण वीर महरा ने जिस तरफ सिद्धार्थ शुक्ल कि तारीफ की उससे फैन्स बेहद खुश हैं। वो बार-बार करण वीर मेहरा की तारीफ कर रहे हैं।

करण वीर मेहरा ने अपने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मुंबई में अपने पुराने दिनों को भी याद किया। करण वीर मेहरा ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला के पास एक महंगी बाइक थी। करण उस बाइक के साथ आने पोर्टफोलियो के लिए फोटोशूट कराना चाहते थे। सिद्धार्थ ने बिना कुछ सोचे तुरंत करण को उस बाइक की चाबी दे दी थी और कहा था कि अपनी फोटोज बाइक चलाते हुए क्लिक करा लेना। करण ने आगे कहा, 'इतनी महंगी बाइक अगर कोई ऐसे ही दोस्त को दे दे तो आप समझ सकते हो दिल कितना बड़ा था उस इंसान का। मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं।'

End Of Feed