Bigg Boss 18 से बाहर आते ही इस हसीना ने बताया करण-चुम के रिश्ते का सच, अविनाश-ईशा की नजदीकी पर कही ये बात

Bigg Boss 18 Yamini Malhotra Open Up On Chum Darang And Karan Veer Mehra Bond: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। 'बिग बॉस 18' में चुम दरांग और करण वीर मेहरा की नजदीकियां बढ़ती ही जा रही हैं। इस मामले पर अब यामिनी मल्होत्रा ने चुप्पी तोड़ी है।

चुम दरांग-करण वीर के रिश्ते की खुली पोल

Bigg Boss 18 Yamini Malhotra Open Up On Chum Darang And Karan Veer Mehra Bond: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीआरपी के साथ-साथ दर्शकों के दिलों में भी जगह बनानी शुरू कर दी है। 'बिग बॉस 18' में लोगों के समीकरण और गेम तो जबरदस्त नजर आ रहे हैं, साथ ही लव एंगल भी खूब नजर आ रहा है। 'बिग बॉस 18' में जहां ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की गहरी दोस्ती से हर कोई वाकिफ है तो वहीं दूसरी ओर चुम दरांग और करण वीर मेहरा की नजदीकियां भी खूब नजर आ रही हैं। लेकिन अब 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) की ही एक कंटेस्टेंट ने चुम दरांग व करण वीर मेहरा के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। कंटेस्टेंट ने कहा कि मैं चाहती हूं कि वे शादी कर लें, लेकिन उनका क्या चल रहा है कुछ समझ नहीं आ रहा।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) फेम यामिनी मल्होत्रा ने 'फ्री प्रेस जर्नल' संग बातचीत के दौरान चुम दरांग और करण वीर मेहरा के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "चुम का रिश्ता बाहर थोड़ा उल्झा हुआ है और उसे फैसला लेने की जरूरत है। अगर उसे करण के साथ रहना है तो दोनों को शादी कर लेनी चाहिए।" बता दें कि दर्शकों ने चुम दरांग और करण वीर मेहरा के रिश्ते को 'फेक' भी कहा। इसपर चुम दरांग ने कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा है चुम दरांग और करण वीर मेहरा के बीच। क्योंकि चुम का कहना है कि बाहर उसका एक रिश्ता रह चुका है, 10 साल पुराना। लेकिन उसी वक्त वो करण के साथ एक ही बेड पर सो रही है। वक्त है कि चुम एक साइड चुने। अगर वह करण के साथ रहना चाहती है तो उसे साफ कर देना चाहिए। मुझे लगता है कि करण और चुम को शादी कर लेनी चाहिए, क्योंकि करण को चुम से बेहतर लड़की नहीं मिलेगी।"

End Of Feed