Bigg Boss 18: तलाक की खबरों के बीच सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगे युजवेंद्र चहल, गेम में लगाएंगे तड़का

Bigg Boss 18 Yuzvendra Chahal Ready To Enter In Salman Khan Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में वीकेंड का वार पर सितारों की महफिल सजने वाली है। तलाक की अटकलों के बीच मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी सलमान खान के धमाकेदार शो का हिस्सा बनते नजर आएंगे।

'बिग बॉस 18' में युजवेंद्र चहल की होगी एंट्री

Bigg Boss 18 Yuzvendra Chahal Ready To Enter In Salman Khan Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स ने फिनाले में जाने के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है। हालांकि फिनाले से पहले श्रुतिका अर्जुन का पत्ता कट गया है, जिसे लेकर दर्शकों में मायूसी छाई हुई है। श्रुतिका अर्जुन की गेम देखकर दर्शकों ने अनुमान लगा लिया था कि वह टॉप 5 में जाने की हकदार हैं। वहीं इन सबसे इतर 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में इस सप्ताह वीकेंड का वार पर सितारों की महफिल सजने वाली है। शो को लेकर ये भी खबर आ रही है कि मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी तलाक की खबरों के बीच सलमान खान के शो की शोभा बढ़ाएंगे।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एंट्री की जानकारी बिग बॉस तक ने अपने सोशल मीडिया पेज पर दी है। बिग बॉस तक के मुताबिक, युजवेंद्र चहल के अलावा रवीना टंडन और उनकी बेटी भी 'वीकेंड का वार' का हिस्सा बन सकते हैं। 'बिग बॉस 18' के बारे में बात करते हुए बिग बॉस तक ने लिखा, "वीकेंड का वार अपडेट्स: एक शॉकिंग एविक्शन होगा। रवीना टंडन, उनकी बेटी राशा ठडान और आमान देवगन मूवी 'आजाद' को प्रमोट करने आएंगे। भारतीय क्रिकेटर्स श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह शो का हिस्सा बनेंगे। कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह 'लाफ्टर शेफ 2' को प्रमोट करने के लिए आएंगे।"

End Of Feed