Bigg Boss 8 फेम सुशांत दिवगीकर के घर हुआ बड़ा हादसा, आग की चपेट में जलकर हुईं कीमती चीजें

Bigg Boss 8 Fame Sushant Divgikar House Burn In Fire: टीवी के चर्चित एक्टर और 'बिग बॉस 8' का हिस्सा रह चुके सुशांत दिवगीकर के घर आग लग गई, जिसमें उनका कई कीमती सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि सुशांत और उनका परिवार इस आग की चपेट में आने से बच गया।

सुशांत दिवगीकर के घर लगी आग

Bigg Boss 8 Fame Sushant Divgikar House Burn In Fire: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस 8' का हिस्सा रहे सुशांत दिवगीकर ने हमेशा ही अपने अंदाज के कारण सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन हाल ही में सुशांत दिवगीकर के घर दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, उनका पूरा घर आग की चपेट में आ गया, जिससे उनके घर में मौजूद कई कीमती सामान भी जलकर खाक हो गए। सुशांत दिवगीकर (Sushant Divgikar) के घर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। इस बात की जानकारी खुद 'बिग बॉस 8' फेम के मैनेजर ने दी है।

सुशांत दिवगीकर (Sushant Divgikar) के मैनेजर ने बताया है कि उनके घर में मौजूद एसी में आग लगी थी, जो धीरे-धीरे पूरे घर में फैल गई। मैनेजर ने इस सिलसिले में कहा, "लिविंग रूम में लगे एयर कंडिश्नर में ब्लास्ट हो गया और उस वक्त सुशांत का परिवार खाना खा रहा था। आग धीरे-धीरे किचन और ऑफिस एरिया तक पहुंच गई और इसने वहां रखे अवॉर्ड, कीमती सामान, फर्नीचर, डॉक्युमेंट्स, सर्टिफिकेट, मेकअप एक्विपमेंट और आउटफिट्स को जलाकर खाक कर दिया।"

सुशांत दिवगीकर (Sushant Divgikar) के मैनेजर ने बताया कि आग के कारण एक्टर को भारी नुकसान हो गया है। हालांकि राहत की बात ये है कि वह और उनका पूरा परिवार अभी सुरक्षित है। सुशांत दिवगीकर के मैनेजर के मुताबिक, वह इस वक्त शॉक में हैं, क्योंकि उनके घर में लगी आग से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। लेकिन उन्हें इस बात की राहत है कि परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बता दें कि सुशांत को 'बिग बॉस 8' के बाद 'बिग बॉस ओटीटी 2' का भी ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकराने में देर नहीं लगाई।

End Of Feed