राजीव अदातिया ने आरती सिंह से गुपचुप तरीके से कर ली है शादी! फैंस ने कपल को दी बधाई

राजीव अदातिया और आरती सिंह की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की है। फोटो में दोनों शादीशुदा जोड़े के रूप में नजर आ रहे हैं। अब इन तस्वीरों को शेयर कर राजीव अदातिया ने चुप्पी तोड़ी है।

Rajiv Adatiya and Aarti (crediit pic: instagram)

शादी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे ट्रेडिंग टॉपिक है। लोगों को हमेशा जानना होता है कि आपके फेवरेट कपल किसे डेट कर रहे हैं और किससे शादी करने वाले हैं। इन दिनों सेलेब्स मीडिया के अटेंशन से बचने के लिए गुपचुप तरीके से शादी कर लेते हैं। हाल ही में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) और आरती सिंह (Aarti Singh) ने शादी कर ली है। दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि दोनों ने शादी कर ली है। आइए राजीव और आरती की शादी की वायरल फोटोज के बारे में जानते हैं।

राजीव और आरती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी के आउटफिट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरलल हो रही है। दोनों ने कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म तनू वेड्स मनू 2 के वेडिंग आउटफिट में फोटो शेयर की है।

क्या राजीव और आरती ने कर ली है शादी?

End Of Feed