56 लाख फॉलोअर्स वाले एजाज खान को चुनाव में मिले महज 155 वोट, मजाक उड़ते ही बिग बॉस फेम ने तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss Fame Ajaz Khan Reply To Trolls For Getting 155 Votes: मशहूर एक्टर और 'बिग बॉस' फेम एजाज खान को महाराष्ट्र चुनाव में महज 155 वोट हासिल हुए थे, जिसके लिए उनका जमकर मजाक बना। अब इस मामले पर एजाज खान ने चुप्पी तोड़ी है और ट्रोल्स को भी जवाब दिया है।

एजाज खान ने चुनाव में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी

एजाज खान ने चुनाव में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss Fame Ajaz Khan Reply To Trolls For Getting 155 Votes: मशहूर एक्टर और 'बिग बॉस' फेम एजाज खान अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर वह जमकर एक्टिव रहते हैं और लगातार अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं। एजाज खान ने मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ा था। वह आजाद समाज पार्टी की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन उन्हें केवल 155 वोट ही हासिल हुए, जिसे लेकर एजाज खान का जमकर मजाक बना। अपनी इस हार के लिए एजाज खान न केवल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए थे, बल्कि उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया। लेकिन इन सबके बीच अब बिग बॉस फेम एजाज खान (Ajaz Khan) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने वीडियो शेयर कर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: दिग्विजय राठी के टाइम गॉड बनते ही बौखला उठे रजत दलाल, गेम के चक्कर में खत्म हुआ भाईचारा

एजाज खान (Ajaz Khan) ने अपनी हार पर चुप्पी तोड़ी, साथ ही ट्रोल्स का भी मुंह बंद करने की कोशिश की। एजाज खान ने कहा, "देखो उनकी जीत से ज्यादा चर्चे हमारी हार के हैं। जो जीता उनकी न्यूज बनाओ ना। आप लोगों को ये परवाह है कि एजाज खान को कितने वोट मिले। सब जगह ब्रेकिंग न्यूज, सब जगह ट्रेंड कर रहे हो आप लोग। भाई मैं समाज सेवक हूं और आगे भी रहूंगा अल्लाह ने चाहा तो। मेरे पास सेहत की दौलत है और इससे बड़ी कोई दौलत नहीं है।"

एजाज खान (Ajaz Khan) ने महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार पर लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा। एजाज खान ने कहा, "सियासत में आने का मेरा मकसद ही कुछ और था और रहेगा। मेरा मकसद फिरकापरस्ती को खत्म करना और मजलूम की आवाज बनना है।" बता दें कि एजाज खान के इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें ज्यादा वोट नहीं मिले, जिससे लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited