Bigg Boss 18 की प्रीमियर डेट आई सामने! इस दिन से टीवी पर दस्तक देगा सलमान खान का शो

Bigg Boss 18 premiere date: बिग बॉस ओटीटी 3 के खत्म होने के बाद फैंस को अब सलमान खान की होस्टिंग में बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार है। अब इन खबरों के बीच बिग बॉस 18 की प्रीमियर डेट सामने आई हैं। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Bigg Boss 18 premiere date

Bigg Boss 18 premiere date: अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए गया शो बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो गया है। बता दें इस प्यार को क्या नाम दूँ अभिनेत्री सना मकबूल ने इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इस बीच बिग बॉस ओटीटी 3 के खत्म होने के बाद फैंस को अब बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार है। बता दें बिग बॉस ओटीटी 3 दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आया। इसलिए इस सीजन को आगे हफ्ते तक भी नहीं बढ़ाया गया। अब सभी सलमान खान की होस्टिंग में बिग बॉस 18 के प्रीमियर डेट का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बिग बॉस 18 से जुड़ी खबर लेकर आए हैं। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

खबर आ रही है कि सलमान खान की होस्टिंग में बिग बॉस 18, अक्टूबर 5 से जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगा। सभी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स शो में भाग लेने वाले कन्टेस्टन्ट की खोज में लगे हुए हैं। यह शो कलर्स टीवी पर आएगा साथ ही ओटीटी पर जियो सिनेमा पर देखा जाएगा। शो हमेशा की तरह सोमवार से लेकर शुक्रवार 10 बजे और वीकेंड का वार का एपिसोड शनिवार-रविवार 9 बजे से देखा जाएगा।

रिपोर्टस के मुताबिक बिग बॉस 18 में भाग लेने वाले कुछ कन्टेस्टन्ट जे नामों की बात करें तो अर्जुन पटेल, करण पटेल, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, पूजा शर्मा, शोएब इब्राहीम, दलजीत कौर, अभिषेक मलहान, दीपिका आर्या, डोली चाईवाला, कृतिका मालिक आदि। हालांकि अभी तक बिग बॉस 18 के मेकर्स की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

End Of Feed