Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी को हो गया है एल्विश यादव से प्यार, बिग बॉस के घर में जाहिर की फीलिंग्स

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में मनीषा रानी एल्विश यादव के साथ कई मौकों पर फ्लर्ट करती हुई नजर आती हैं, जिसके बाद बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने इस बात को मान लिया है कि उनके मन में एल्विश को लेकर फीलिंग्स हैं। इस बात को सुनकर एल्विश भी ब्लश करने लगते हैं।

bigg boss ott 2 manisha rani and elvish yadav

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में मनीषा रानी (Manisha Rani) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) के फैंस के लिए बड़ा अपडेट सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर जहां फैंस अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी की जोड़ी पर प्यार बरसा रहे थे, वहीं अब घर में कुछ और ही होता नजर आ रहा है। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में साफ हो गया है कि मनीषा रानी, एल्विश यादव से प्यार करने लगी हैं। वह उनके व्यक्तित्व की ओर खींची चली जा रही है। मनीषा रानी ने खुद एल्विश यादव के सामने इस बात को माना है, पहले वह मना करती रहीं, अपनी फीलिंग्स छिपाती रहीं, हालांकि आखिर में उन्होंने एल्विश यादव को सब सच बताने का फैसला कर लिया। आइए इस पूरे अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

मनीषा रानी ने कही दिल की बात

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में मनीषा रानी कई मौकों पर एल्विश के साथ फ्लर्ट करती हुई दिखीं हैं। जिसके बाद एल्विश उनसे पूछते हैं, कि कहीं मनीषा के मन में उनके लिए फीलिंग्स तो नहीं हैं। तब मनीषा उन्हें मना कर देती हैं। फिर यही सवाल वह आशिका से भी पूछते हैं, जिससे मनीषा चिढ़ जाती हैं, आखिरकार वह अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के सामने इस बात को मानती हैं कि एल्विश के लिए उनके मन में फीलिंग्स हैं। हालांकि वह कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता ये फीलिंग्स कब शुरू हुईं, पर काफी स्ट्रांग फीलिंग हैं।’

End Of Feed