Bigg Boss OTT 2: Aaliya Siddiqui ने किया नवाजुद्दीन संग रिश्ते पर खुलासा, कहा 'नहीं करूंगी दुबारा शादी, प्यार से उठ गया भरोसा'

Aaliya siddiqui on Nawazuddin siddiqui : बिग बॉस ओटीटी के बीते एपिसोड में आलिया सिद्दीकी अपने और नवाज की लव स्टोरी के बारे में बता रही हैं। इसी के साथ वो अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर भी खुलासे करते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला।

Aaliya siddiqui on Nawazuddin siddiqui : बिग बॉस ओटीटी के बीते एपिसोड में आलिया सिद्दीकी अपने और नवाज की लव स्टोरी के बारे में बता रही हैं। इसी के साथ वो अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर भी खुलासे करते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला।

Aaliya siddiqui on Nawazuddin siddiqui : सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन शुरू हो गया है। इस बार शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट एक दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। शो के एक एपिसोड में आलिया सिद्दीकी अपने और नवाजुद्दीन के रिश्ते पर बात पर बात करती हुई नजर आ रही है। साथ ही अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर भी बातचीत कर रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला।

बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के एपिसोड में सायरस ब्रोचा ने आलिया से नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) से सवाल किए थे। जिसके जवाब में आलिया कहती हैं कि उन दिनों नवाज के भाई उनके असिस्टेंट हुआ करते थे। तब मैं एकता नगर में रहती थी। मैं पीजी में थी और मुझे वहां से बाहर निकाल दिया गया था। इसलिए उनके भाई ने मुझसे कहा कि मैं वहां कुछ दिनों के लिए रह सकती हूं। नवाज के प्यार में आलिया कैसी पड़ी इस बात पर वो कहती हैं कि मैं कम्फर्टेबल नहीं थी। मैंने उसकी फोटो देखी थी और उसकी आंखें मुझे काफी पसंद आई थी। उसकी आंखें बहुत सेक्सी हैं। फिर हमारी मुलाकात हुई और हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बार हम लिव इन में रहने लगे। यही हमारी जर्नी रही है।

आलिया (Aaliya Siddiqui) अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर कहती हैं कि वो इटली से हैं। वह बहुत हैंडसम है और इसमें कोई शक नहीं है। मेरी एक फ्रेंड भी उसे पसंद करने लगी थी और मैंने ये बात उसे बताई भी। उस वक्त हमारे बीच कुछ भी नहीं था। उसने कहा कि उसे मेरी आंखें बहुत पसंद हैं और फिर हमारी बातचीत शुरू हो गई। वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वो आपको प्रोटेक्टेड फील कराता है और इसी वजह से मैं इस रिलेशनशिप में खुलकर 19 साल के बाद आई। मुझे इसे लेकर कोई डर नहीं था।' शो की बात करें तो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए बेबिका, जिया ,अविनाश और पलक पुरसवानी का नाम शामिल है।

End Of Feed