Bigg Boss OTT 2: Jiya Shankar संग वीडियो कॉल करते पकड़े गए अभिषेक मल्हान, मम्मी के ब्लॉग में हुआ खुलासा

Abhishek Malhan and Jiya Shankar: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में जिया शंकर और अभिषेक मल्हान के बीच लव एंगल पूरी तरह से सामने नहीं आ पाया है, हालांकि अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों के बीच यकीनन कुछ होता दिखा रहा है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

Abhishek Malhan and Jiya Shankar

Bigg Boss OTT 2 Abhishek Malhan and Jiya Shankar: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में जिया शंकर (Jiya Shankar) और अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) के बीच लव एंगल पूरी तरह से सामने नहीं आ पाया है। हालांकि अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों के बीच यकीनन कुछ होता दिखा रहा है। अभिषेक मल्हान की मां डिंपल मल्हान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। डिंपल मल्हान यूट्यूब पर व्लॉग डालती हैं, जहां वह अपने दिन के सारे अपडेट देती हैं। डिंपल मल्हान के लेटेस्ट व्लॉग में अभिषेक मल्हान और जिया शंकर एक दूसरे के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आते हैं। अभिषेक मल्हान अपने बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं और जब डिंपल कैमरा लेकर उनके पास आते हैं तो अभिषेक दिखाते हैं कि वह जिया से बात कर रहे हैं। जिसके बाद अब फैंस दोनों के रिलेशनशिप की बातें करने लगे हैं।

जिया शंकर और अभिषेक के बीच कुछ चल रहा है?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जिया शंकर और अभिषेक मल्हान काफी करीब आ गए हैं। डिंपल मल्हान के व्लॉग में भी अभिषेक वीडियो कॉल पर जिया शंकर का दिल्ली में आने की बात करते हैं। जिसके साथ ही जिया उनकी मां के हाथ के छोले भटूरे खाने की भी इच्छा जाहिर करती हैं। फैंस को लग रहा है कि जिया और अभिषेक के बीच कुछ पक्का चल रहा है, हालांकि इसको लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

End Of Feed