Bigg Boss OTT 2: जिया शंकर और जाद हदीद को लेकर फुकरा इंसान ने बोली 'घिनौनी बात', फूट-फूट कर रोने लगीं एक्ट्रेस

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के विकेंड का वार एपिसोड में टेरेंस लुईस घर में एंट्री लेते हैं और एक-एक कर सभी घर वालों को उनके बारे में एक ऐसी स्टेटमेंट बताते हैं, जो उनके पीठ पीछे बोली गई है। इस बीच जिया शंकर के बारे में कुछ ऐसा बोला जाता है जिसे सुनकर वह रोने लगती हैं।

Bigg Boss OTT 2: Jiya Shankar Breakdown into tears

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के विकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा है, सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की गेम पर सवाल खड़े किए है, तो कई कंटेस्टेंट की तारीफ भी हुई है। इसके साथ ही घर में कॉरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने एंट्री ली है। टेरेंस ने घरवालों के साथ एक गेम भी खेला, जिसमें एक-एक कर सभी घर वालों को उनके बारे में एक ऐसी स्टेटमेंट बताई जाती हैं, जो उनके पीठ पीछे बोली गई थी। इसके साथ ही घरवालों को यह भी अनुमान लगाना था कि यह स्टेटमेंट उनके बारे में किसने बोली है। इस बीच जिया शंकर के बारे में कुछ ऐसा बोला जाता है जिसे सुनकर वह रोने लगती हैं। दरअसर जाद हदीद और जिया शंकर बीते दिनों से काफी करीब आ रहे हैं, सभी घरवाले उनके रिश्ते के बारे में बात करते नजर आए हैं।

इस बीच फुकरा इंसान या कहे अभिषेक मलहान ने दोनों के रिश्ते पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'ये कैसा रिश्ता है, बेटी-बेटी बोलकर कुछ भी कर लो।' फुकरा इंसान ने इसी वाक्या को और भी गलत शब्दों का यूज करते हुए कहा, जिसे सुनकर जाद और जिया दोनों ही दंग रह गए हैं।

End Of Feed