Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव के सामने घुटने टेक चुके हैं अभिषेक मल्हान, मनीषा से कहा- 'अब मेरे चांस कम हैं..'
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में अभिषेक मल्हान को एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा था, हालांकि आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड के बाद फुकरा इंसान की छवि काफी खराब हो गई है। इसे मेकर्स की सोची समझी साजिश बताई जा रही है। अब अभिषेक ने खुद दावा किया है कि उनके जीतने का चांस काफी कम हो गए हैं।
Abhishek Malhan and Elvish Yadav in Bigg Boss OTT 2
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की शुरुआत से ही अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान को बिग बॉस की ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। हालांकि एल्विश यादव की एंट्री के बाद से ही उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है। बिग बॉस के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अभिषेक को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने अभिषेक को ओवरकॉन्फिडेंस तक करार दे दिया है। इसी के साथ अभिषेक और उनकी मां की बातों का एक क्लिप उन्होंने सभी घरवालों को दिखाया जिसमें वह साफ-साफ कह रहे थे कि वह एक वाइल्ड कार्ड को शो का विनर नहीं मानते हैं। इस सब के बाद अब फुकरा इंसान की छवि काफी धूमिल हो गई है। खुद अभिषेक भी इस बात को मानते हैं, जिसके बाद अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है।संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: मिड वीक एविक्शन में कटेगा इन 2 कंटेस्टेंट्स का पत्ता, एक का नाम जानकर होगी हैरानी!संबंधित खबरें
‘10 लाख लेकर मैं निकल जाउंगा’
मनीषा रानी से बात करते हुए फुकरा इंसान ने बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में कहा, ‘पता हैं अब अगर मुझे ऑप्शन मिलता है कि 10 लाख रुपये लेकर मैं निकल जाऊं तो मैं यही करूंगा। क्योंकि अब मेरे जीतने के चांस काफी कम लगते हैं।’ अभिषेक की यह बात सुनकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। क्योंकि अगर कोई कंटेस्टेंट खुद ही यह बात कहता है कि उसके जीतने का चांस कम हो गए हैं, तो यकीनन इससे वोटिंग पर काफी फर्क पड़ेगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited