Bigg Boss OTT 2: अविनाश सचदेवा ने मारा यू-टर्न, कैप्टेंसी टास्क में दिखाई जबरदस्त गेम, फैन हो गए दर्शक

Bigg Boss OTT 2: घर का नया कैप्टन बनने लिए बिग बॉस ने एक टास्क रखा, जिसमें अविनाश के गेम ने सबको हैरान कर दिया। अविनाश ने इस टास्क में सभी को टक्कर दी जिसके बाद से फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

bigg boss ott 2 avinash sachdev changes the whole game and take u turn to

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान रीएलिटी शो बिग बॉस में बीती रात कैप्टेंसी टास्क को लेकर खूब हंगामा हुआ। शो के 25वें एपिसोड में घर के नए कप्तान को लेकर होड़ हुई जिसमें दो सदस्यों के नाम सामने आए। कैप्टन बनने के लिए अविनाश सचदेव ( Avinash Sachdev) का नाम पहले ही आ गया था। बिग बॉस के साथ घर के बाकी सदस्यों ने अविनाश को चुना था। इसके बाद दूसरे कैप्टन के लिए बिग बॉस ने एक टास्क रखा जिसमें अविनाश के गेम ने सबको हैरान कर दिया। अविनाश ने इस टास्क में सभी को टक्कर दी जिसके बाद से फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

अविनाश-मनीषा के बीच टक्कर

संबंधित खबरें

दरअसल हुआ ये था कि टास्क में बिग बॉस ने मनीषा रानी ( Manisha Rani) और बेबिका ध्रुवे ( Bebika Dhruve) को टीचर बनाया और बाकी सभी लोगों को स्टूडेंट बनना था। इसमें से जो भी स्टूडेंट टीचर को परेशान करेगा उसे क्लास से बाहर निकल दिया जाएगा और वह बाहर जाकर टिफ़िन कलेक्ट करेगा जिसके टिफिन ज्यादा होंगे उसे घर के किसी एक सदस्य को कैप्टेंसी टास्क से हटाने का हक मिलेगा। इस टास्क में अविनाश ने अपना असली रूप दिखाते हुए सबसे ज्यादा शरारत की और पूजा भट्ट को कैप्टन बनने की रेस से हटा दिया। बेशक पूजा भट्ट कैप्टन बनने की सबसे मजबूत दावेदार थी उसे रिजेक्ट कर अविनाश ने अपने लिए जगह बना ली। ये देख घर के सभी लोगों को उनकी गेम पसंद आई।

संबंधित खबरें
End Of Feed